MBBS दाखिले का ‘महाघोटाला’: 100 करोड़ की ठगी! दो शातिर जालसाज लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ में साइबर क्राइम पुलिस ने MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी 'स्टडी पाथवे' नामक कंसल्टेंसी सेंटर चलाते थे और छात्रों को फर्जी मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर पैसे ऐंठते थे।

Lucknow

Lucknow crime: लखनऊ में एमबीबीएस (MBBS) में दाखिला दिलाने के नाम पर 100 करोड़ रुपये की सनसनीखेज ठगी करने वाले दो शातिर जालसाजों को साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रेम प्रकाश विद्यार्थी (मुख्य संचालक) और उसके सहयोगी संतोष कुमार के रूप में हुई है। ये दोनों चिनहट के कठौता इलाके से पकड़े गए। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ‘स्टडी पाथवे’ नाम से एक कंसल्टेंसी सेंटर खोला हुआ था और छात्रों को मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करते थे।

मुख्य आरोपी प्रेम प्रकाश विद्यार्थी का असली नाम अभिनव शर्मा है, जिसके खिलाफ दिल्ली, बिहार, गुजरात, लखनऊ, गोरखपुर, नोएडा समेत अन्य शहरों में पहले से ही धोखाधड़ी के 18 केस दर्ज हैं। Lucknow पुलिस ने इनके पास से ₹4.98 लाख नकद, हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नाम की एक फर्जी चेक बुक, और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी एक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट के भंडाफोड़ का संकेत देती है।

टारगेट पर थे नीट के कम अंक वाले छात्र

Lucknow डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि इन जालसाजों के निशाने पर वे छात्र होते थे जिन्हें नीट (NEET) परीक्षा में कम अंक मिलने के कारण अच्छा कॉलेज नहीं मिल पाता था। आरोपी ऑनलाइन कंपनियों से इन छात्रों का ब्यौरा खरीदते थे और फिर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से उनसे संपर्क करते थे।

फर्जी कंसल्टेंसी और झांसा

आरोपी छात्रों और उनके अभिभावकों को बातचीत के लिए विभूतिखंड स्थित स्टडी पाथवे कंसल्टेंसी के दफ्तर बुलाते थे। वे छात्रों को बाराबंकी स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देते थे। ठगी को अंजाम देने के लिए, प्रेम प्रकाश ने हिंद मेडिकल कॉलेज के नाम से कई फर्जी बैंक खाते खुलवा रखे थे। दाखिले के इच्छुक लोगों से डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन पेमेंट या नकद रुपये ऐंठे जाते थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी

शिकायतें मिलने के बाद Lucknow  पुलिस ने जब विभूतिखंड स्थित कंसल्टेंसी दफ्तर पर छापा मारा, तो वह बंद मिला और वहां काम करने वाले लोग भाग चुके थे। गहन जांच के बाद Lucknow  पुलिस ने मंगलवार देर रात मुख्य आरोपी प्रेम प्रकाश विद्यार्थी और उसके मुख्य सहयोगी संतोष कुमार को चिनहट के कठौता इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

पुलिस टीम ने दोनों ठगों के पास से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की हैं:

  • ₹4.98 लाख नकद

  • 3 मोबाइल फोन

  • 6 कंप्यूटर

  • एक राउटर और एक डोंगल

  • दो मुहर

  • हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नाम की एक फर्जी चेक बुक

  • एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड

UP में अस्पताल की अमानवीय हरकत इलाज का बिल न चुकाने पर पांच घंटे गिरवी रखा शव

Exit mobile version