President’s Medal for Gallantry: यूपी पुलिस के 17 जांबाजों को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसमें उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक (Medal for Gallantry) अहमद के बेटे असद और 5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराने वालों को राष्ट्रपति वीरता पदक मिलेगा। झांसी में 13 अप्रैल 2023 को असद और मोहम्मद गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों को राष्ट्रपति वीरता पदक मिला है। कां. नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह की टीम को राष्ट्रपति वीरता पदक दिया गया है।
उप-निरीक्षक (Sub-Inspectors)
- जितेंद्र कुमार सिंह
- राकेश कुमार सिंह चौहान
- अनिल कुमार
- हरिओम सिंह
- जितेंद्र प्रताप सिंह
- विपिन कुमार
- विमल कुमार सिंह (एसटीएफ टीम के सदस्य)
- नवेंदु कुमार (एसटीएफ टीम के सदस्य)
- ज्ञानेंद्र कुमार राय
कांस्टेबल (Constables)
- अनिल कुमार सिंह
- सुनील कुमार
- सुशील कुमार
- राजीव चौधरी
- जयवीर सिंह
- रईस अहमद
- अरुण कुमार
- अजय कुमार
कब हुआ था एनकाउंटर
13 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस एनकाउंटर में असद और गुलाम को मार डाला।
असद और गुलाम दोनों ही उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। उमेश पाल, जो एक महत्वपूर्ण गवाह थे, की हत्या 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में कर दी गई थी। असद और गुलाम दोनों को पुलिस ने काफी समय तक तलाश किया और उन पर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था।
Mohammad Asad Ahmed son of Atiq Ahmed has been identified among the armed assailants who shot & killed Umesh Pal his protective detail constable Sandeep Nishad.#Prayagraj #UttarPradesh https://t.co/zZvDV6aaLp pic.twitter.com/ZE1ljF6jDc
— Arvind Chauhan 💮🛡️ (@Arv_Ind_Chauhan) February 25, 2023
गुप्त सुचना पर पड़ा था छापा
एनकाउंटर के दिन, एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि असद और गुलाम झांसी में छिपे हुए हैं। पुलिस ने वहां उन्हें घेर लिया, जिसके बाद दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दोनों की मौत हो गई। इस एनकाउंटर के दौरान पुलिस की ओर से कोई भी घायल नहीं हुआ।
Sanjay Singh : फिर मुश्किलों में घिरे संजय सिंह, एमपी एमएलए कोर्ट ने जारी किया गैर ज़मानती वारंट
इस एनकाउंटर के लिए एसटीएफ की टीम को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया गया, जिसमें कांस्टेबल नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह की टीम शामिल थी।