Meerut Tantrik News : मेरठ के सरधना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में तंत्र-मंत्र के नाम पर दो मासूम बच्चों की बर्बर हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। आरोपी तांत्रिक असद ने पहले 14 वर्षीय उवैस का गला घोंटकर उसकी जान ली और शव को एक सुनसान, जर्जर मकान में फेंक दिया। पुलिस की जांच के दौरान तीन महीने पहले लापता हुए 11 वर्षीय रिहान की हत्या का भी सनसनीखेज खुलासा हुआ। असद ने स्वीकार किया कि उसने रिहान की भी हत्या कर उसके शव को खेत में गाड़ दिया था।
तंत्र-मंत्र के नाम पर दोहरी हत्या का कबूलनामा
उवैस गुरुवार शाम नमाज के बाद से लापता था। परिजनों को उसके फोन से फिरौती का संदेश मिला, जिसमें QR कोड के जरिए पैसे मांगे गए। परिजनों ने डर के मारे 5,000 रुपये भेज दिए। पुलिस को सूचना मिलने पर सर्विलांस टीम ने शनिवार को नई बस्ती के एक जर्जर मकान से उवैस का शव बरामद किया। पूछताछ में असद ने दोनों हत्याओं की बात कबूल की और बताया कि उसने तंत्र साधना के लिए ये घिनौने कृत्य किए।
असद की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से रिहान के कपड़े, बाल और कुछ हड्डियों के टुकड़े बरामद किए। पुलिस ने असद के पिता इकरामुद्दीन और भाई जुबैर को भी हिरासत में लिया है। खुलासा हुआ कि असद ने तांत्रिक विधियां अपने पिता से सीखी थीं और वह कथित रूप से “जिन्न को काबू” करने के लिए 11 बच्चों की बलि देने की साजिश रच रहा था।
पुलिस की लापरवाही से गई जान
रिहान की मां ने पहले ही असद पर शक जताया था और पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और प्रेम प्रसंग का मामला बताकर टाल दिया। उवैस की हत्या के बाद जब पुलिस ने असद के घर की तलाशी ली, तो रिहान के कपड़े और अवशेष मिले। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस पहले सतर्क होती, तो शायद उवैस की जान बच सकती थी। घटना के बाद गांव में गुस्सा भड़क उठा। सैकड़ों ग्रामीण असद के घर की ओर बढ़े और उसकी मां व बहन को देखकर भीड़ उग्र हो गई।
पुलिस ने दोनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, लेकिन इस दौरान धक्का-मुक्की में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक, असद केवल परिवार के इकलौते बेटों को निशाना बनाता था। रिहान तीन बहनों का इकलौता भाई था, और उवैस भी अपने परिवार का अकेला बेटा था। आशंका है कि मुजफ्फरनगर के खतौली में लापता एक बच्चा भी असद की साजिश का शिकार हो सकता है। पुलिस अब पुरानी गुमशुदगी की फाइलें खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार, असद 9 और बच्चों को अपनी तंत्र साधना के लिए निशाना बनाने की योजना में था।
तांत्रिक की अश्लील हरकतें भी आईं सामने
ग्रामीणों ने बताया कि असद पहले भी झाड़-फूंक के बहाने महिलाओं से छेड़छाड़ करता था। वह खुद को काले जादू का माहिर बताता था और जिन्न को वश में करने का दावा करता था। पुलिस ने खेत की खुदाई कर फोरेंसिक जांच के लिए अवशेष भेजे हैं, और डीएनए रिपोर्ट से पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।
यह भी पढ़ें : क्यों दुबई पुलिस की हिरासत में पहुंचे अब्दू रोजिक? गिरफ्तारी…
नवाबगढ़ी गांव में मातम और अविश्वास का माहौल है। ग्रामीणों को यकीन नहीं हो रहा कि उनका पड़ोसी असद ही मासूमों का हत्यारा निकला। रिहान और उवैस के परिवार गहरे सदमे में हैं। पुलिस की लापरवाही और तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास ने दो मासूमों की जान ले ली, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस पहले शिकायत पर ध्यान देती, तो एक मासूम की जान बच सकती थी।