Ruby Kidnapping Case: मेरठ के सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में एक दलित युवती, रूबी, के सनसनीखेज अपहरण और उसकी मां सुनीता की नृशंस हत्या ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद एसएसपी/डीआईजी डॉ. विपिन ताडा ने 200 पुलिसकर्मियों की एक विशाल टीम गठित की है। यह टीम न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे पड़ोसी राज्यों में भी हत्यारोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अब तक पुलिस ने मुख्य आरोपी के पिता सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।
In UP's Meerut, a Dalit woman was hacked to death and her daughter (right) abducted by men hailing from upper caste. pic.twitter.com/3gwJglOjIH
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 8, 2026
मेरठ में पुलिस का कड़ा पहरा
मेरठ पुलिस ने Ruby की सुरक्षित बरामदगी के लिए एक किलेबंदी जैसी रणनीति तैयार की है। जांच को गति देने के लिए पुलिस ने निम्नलिखित कदम उठाए हैं:
-
10 विशेष टीमें: एसएसपी ने जिले के सबसे तेजतर्रार अधिकारियों को चुनकर 10 टीमें बनाई हैं। इनमें स्वाट (SWAT) और सर्विलांस टीमों को भी शामिल किया गया है।
-
अधिकारियों की तैनाती: एसपी देहात अभिजीत कुमार और एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पांच क्षेत्राधिकारी (CO) रात-दिन इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।
-
अंतरराज्यीय रेड: अपराधियों के संभावित ठिकानों को देखते हुए पुलिस की टीमें सहारनपुर, हापुड़, गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और हरियाणा में भी दबिश दे रही हैं।
गांव में तनाव और राजनीतिक सरगर्मी
वारदात के बाद कपसाड़ गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल ने वहां कैंप लगा रखा है। मुख्य आरोपी पारस सोम और सुनील के घर पर ताले लटके हुए हैं और उनके परिजन फरार हैं। पुलिस ने मृतका के बेटे नरसी की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस Ruby घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की कानून-व्यवस्था पर कड़े सवाल उठाए हैं। विपक्षी नेताओं के लगातार गांव पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
अखिलेश यादव का बयान: “मेरठ में मां की हत्या और बेटी का अपहरण भाजपा सरकार की कानून-व्यवस्था की विफलता का जीता-जागता उदाहरण है।”


