इंस्टाग्राम स्टार बनने की चाहत भारी! मेरठ पुलिस ने पकड़ा खतरनाक स्टंटबाज ‘स्पाइडर फराज’

मेरठ में स्पाइडर मैन बनकर स्टंट करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में उसने घंटाघर और ऊंची इमारतों पर खतरनाक करतब किए, जिसे पुलिस ने गंभीर अपराध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Meerut Spider Man

Meerut Spider Man: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और चर्चित होने की चाहत एक युवक को जेल तक ले आई। मेरठ की ऐतिहासिक इमारतों से लेकर सड़कों तक, स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर स्टंट करने वाला युवक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी फराज पुत्र अनीस, अबरार नगर लिसाड़ी रोड थाना लिसाड़ी गेट का रहने वाला है। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘स्पाइडर फराज’ से कई खतरनाक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए, जिससे शहर में दहशत फैलने के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों का भी अपमान हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

मेरठ पुलिस के मुताबिक, Meerut Spider Man आरोपी फराज ने स्पाइडर मैन का कॉस्ट्यूम पहनकर कई ऊंची इमारतों, भीड़भाड़ वाली सड़कों और ऐतिहासिक स्थानों पर खतरनाक स्टंट किए। उसने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर वायरल किया। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि फराज ‘स्पाइडर फराज’ नाम से इंस्टाग्राम पर एक्टिव था और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए जोखिम भरे करतब कर रहा था।

गुटखा नहीं लाया तो मां ने उठाया खौफनाक कदम, बच्चों संग खाया जहर, मां और दो मासूमों की मौत

पुलिस जांच के दौरान फराज के इंस्टाग्राम अकाउंट से कई चौंकाने वाले वीडियो मिले, जिनमें वह घंटाघर जैसी ऐतिहासिक इमारतों पर चढ़कर रील बनाते दिख रहा है। आरटीआई एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने पुलिस से इस पर कार्रवाई की मांग की थी। उनका आरोप था कि फराज ने राष्ट्रीय स्मारकों और ऐतिहासिक धरोहरों का अपमान किया है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना देहली गेट पुलिस ने फराज को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ केस नंबर 166/2025 धारा 125 बीएनएस के तहत नामजद कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी को भी खंगालकर उसके वायरल वीडियो के सबूत जुटाए हैं।

पूछताछ में Meerut Spider Man फराज ने कबूल किया कि उसने सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए ऐसा किया था। उसने कहा कि उसका मकसद किसी की धार्मिक या सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

पुलिस का कहना है कि ऐसे खतरनाक स्टंट न केवल आरोपी की जान को जोखिम में डालते हैं, बल्कि राहगीरों और दर्शकों के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं। अधिकारियों ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया की प्रसिद्धि के चक्कर में इस तरह के जानलेवा स्टंट न करें।

फिलहाल, Meerut Spider Man आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और पुलिस उसके बाकी वीडियो की भी जांच कर रही है।

 

Exit mobile version