Noida Metro News: अगर आप भी नोएडा (Noida) में रहते हैं और रोजाना नोएडा से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब रोजाना नोएडा से ग्रेटर नोएडा सफर करने वाले हजारों यात्रियों को काफी सहूलियत होने वाली है. नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक चलने वाली मेट्रो के रूट को बढ़ाने का प्लान तैयार हो गया है और अब मेट्रो बोड़ाकी तक जाएगी. सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस मेट्रो रूट को बढ़ाने के लिए डीपीआर भी तैयार किया जा चुका है. तैयार हुई डीपीआर के मुताबिक यह ट्रैक लगभग 2.6 किलोमीटर लम्बा किया जाएगा और इस ट्रैक पर दो स्टेशन शामिल होंगे.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 127वीं बोर्ड बैठक में बोड़ाकी मेट्रो का भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक करीब 2.6 किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंप दी. प्राधिकरण के संबंधित विभागों ने इसका परीक्षण भी कर लिया. इसे जल्द ही एनएमआरसी को भेजा जाएगा. एनएमआरसी ही इस मेट्रो ट्रैक के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन करेगी और इस प्रोजेक्ट को पूरा कराएगी.
2 नए स्टेशन बनाए जाएंगे
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कि ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डिपो से बोड़ाकी तक दो मेट्रो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी होंगे. यह ट्रैक भी एलिवेटेड होगा. नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के लिए कास्टिंग यार्ड की जगह सेक्टर दो के पास चिन्हित कर ली गई है. एनएमआरसी को इसकी सूचना दे दी गई है.