Utter Pradesh News:योगी सरकार सुरक्षा और अनुशासन के लिए समय समय कई महत्वपूर्ण फ़ैसले लेती है हाल ही योगी सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे जेलों की सुरक्षा और भी पुख्ता हो जाएगी। दरअसल पूरा मामला ये है कि, योगी सरकार ने जेलों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है ।प्रदेश की पांच बड़ी जेलों में ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे जेल से किसी भी तरह की अवैध फोन कॉल करना नामुमकिन हो जाएगा। इस पहल के तहत जेल परिसर में मूवमेंट कंट्रोल डिवाइस (HCBS हार्मोनियस कॉल ब्लैंकिंग सिस्टम) लगाई जाएगी।
यूपी की किन जेलों से होगी शुरुआत
पहले चरण में यह डिवाइस बरेली और कासगंज जेलों में लगाई जाएगी। बरेली जेल में डिवाइस लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मोबाइल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जेल परिसर का दौरा कर डिवाइस लगाने के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन किया है। बरेली जेल में अशरफ के रहते हुए ही उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना था। इस घटना के बाद जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठे थे। अब इस नई पहल से जेल की सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है।और इस नियम तहत जेल में ऐसे अवैध कॉल और अवैध प्रक्रिया पर भी रोक लगायी जा सकती है जिससे वहाँ का वातावरण अनुशासित रहे।
अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा
ये भी अनुमान है के अब से योगी की कैबिनेट बैठक में उपस्थित नेता और कार्यकर्ताओं को अपने मोबाइल के उपयोग पर नियंत्रण रखना होगा । वहाँ उपस्थित सभी लोगो को अपने फ़ोन का स्विच ऑफ या फिर साइलेंट मोड पर रखना होगा जिससे ज़रूरी बातचीत के दौरान कोई बाधा ना आये।योगी सरकार का हर नियम जनहित हो ध्यान में रख ही होता है और इस नये नियम से भी जनता को बहुत उम्मीदें हैं।