Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
'मॉडल चायवाली'... Miss गोरखपुर में रह चुकी ये Model, अब बेच रही चाय

UP: Miss गोरखपुर रह चुकी ये Model, अब बेच रही चाय, मॉडलिंग गर्ल ने क्यों लगाई Tea Stall, जानें

काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता। शायद यही सोचकर मिस गोरखपुर और मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली लड़की अब चाय बेच रही है। युवती का चाय बेचते हुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। लड़की ने अपनी दुकान का नाम ‘मॉडल चायवाली’ रखा है। ‘मिस गोरखपुर’ ने एक वीडियो में अपने चाय बेचने की वजह बताई है।

युवती का नाम सिमरन गुप्ता है। वह 2018 में मिस गोरखपुर बनी थीं। लड़की ने बताया कि उसने मॉडलिंग की दुनिया में ठीक-ठाक काम किया है। लेकिन कोरोनाकाल के दौरान उसको मॉडलिंग छोड़ी पड़ी। जिसके बाद उसने चाय का काम शुरू कर दिया क्योंकि आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी।

दुकान का नाम ‘मॉडल चायवाली’ क्‍यों रखा ?

जब उनसे पूछा गया कि दुकान का नाम ‘मॉडल चायवाली’ क्‍यों रखा ? तो सिमरन ने बताया कि दुकान के नाम में उनका प्रोफेशन भी जुड़ा है। इसलिए उसने यह नाम रखा।वहीं सिमरन ने बताया कि वह पटना की ग्रेजएुट चायवाली प्रियंका गुप्‍ता और MBA चायवाला प्रफुल्‍ल बिलोरे से काफी प्रभावित हुई। फिर मैनें सोचा जब वो कर सकते है तो भला मैं क्‍यों नहीं कर सकती? इंटरव्‍यू के दौरान सिमरन ने कहा कि वह प्रियंका से मिलना चाहती हैं। उन्‍होंने ही वो बैरियर तोड़ा कि एक लड़की भी चाय बेच सकती है।

बेटी के काम से खुश है पिता

आपको  बता दें कि सिमरन का एक भाई है जो दिव्‍यांग है। सिमरन ने कहा क परिवार में इनकम सीमित थी। मैनें एक जगह नौकरी भी की लेकिन सैलरी कई महीने लटकी रही। इस वजह से उसने चाय बेचने की सोची। उन्होंने कहा कि जब लड़की हर काम में आगे हैं तो इसमें क्यों पीछे क्‍यों रहे। सिमरन ने बताया कि मीडिया भी से उन्‍हें काफी सपोर्ट मिला है। सिमरन की दुकान पर पहुंचे लोग सिमरन की चाय की तारीफ करते नजर आए।

सिमरन ने जब अपने बारे में बताया तो उस वक्त  दुकान पर उनके पिता भी मौजूद थे। वह बेटी के काम से बेहद खुश है। उसके पिता ने कहा कि कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है। मिस गोरखपुर बनी थीं तब भी उन्‍हें बेहद खुशी हुई थी। अब चाय बेचती है अब भी उन्हें अच्‍छा लग रहा है।

ये भी पढ़े-नजरों का फेर या कोई चमत्कार, रहस्य बना बिजली का ये Pole, दूर दराज से देखने पहुंचते है लोग, फिर हो जाते है हैरान  

Exit mobile version