Putin के आगमन से पहले मोदी की काशी में ‘मैत्री मार्च’: भारत-रूस दोस्ती का भव्य प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन से पहले भारत-रूस मैत्री का जश्न मनाया। पुतिन की तस्वीर की आरती उतारकर और ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया, कामना की गई कि मोदी-पुतिन की जोड़ी दुनिया को शांति दिलाए।

Putin

Putin India visit Aarti: रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारत-रूस की दोस्ती का एक अनूठा और भव्य प्रदर्शन किया गया। विशाल भारत संस्थान द्वारा आयोजित एक ‘मैत्री मार्च’ में Putin और मोदी की तस्वीरों की आरती उतारी गई, और ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साह मनाया गया। मार्च के दौरान “भारत-रूस सम्बन्ध जिंदाबाद” और “भारत-रूस की दोस्ती, दुनिया के लिए जरूरी” जैसे नारे गूंजते रहे, जो दोनों देशों के बीच गहरे और स्वाभाविक संबंधों को उजागर करते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य वैश्विक शांति के लिए मोदी-Putin की जोड़ी के नेतृत्व और रूस-भारत साझेदारी के महत्व को दर्शाना था। विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि पुतिन का भारत आगमन वैश्विक परिवर्तन का संकेत है और दोनों देश मिलकर दुनिया को शांति के रास्ते पर ले जाएंगे।

स्नेह और तकनीकी सहयोग की कामना

वाराणसी के लमही स्थित सुभाष भवन से मुंशी प्रेमचंद स्मृति द्वार तक यह मार्च निकाला गया। इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अर्चना भारतवंशी ने कहा कि भारत और रूस के मजबूत संबंध से देश के युवाओं को सबसे ज्यादा लाभ होगा। उन्होंने रूस की उन्नत तकनीकी और स्वास्थ्य शिक्षा को भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने और देश को मजबूत करने वाला बताया।

मार्च में शामिल मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने भारत-रूस मैत्री संबंधों को मजबूत करने और विश्व में शांति स्थापना की पहल की कामना की। संस्थान की डॉक्टर नजमा परवीन ने इस दौरे को इतिहास में एक नया अध्याय लिखने वाला बताया।

आयोजन में सत्यम राय, ओम प्रकाश पटेल, सूरज राजभर, अनीश, चंदन, गुलाब चन्द, रमता, शिमला, ज्योति, मैना देवी, इली भारतवंशी, खुशी भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, शिखा, राधा, संजू, राजकुमारी आदि कई स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

‘किलर चाची’ की सनसनीखेज कहानी: पानीपत में 4 मासूमों की हत्या, सुंदरता से थी ईर्ष्या

Exit mobile version