Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Lucknow: पंचकुला स्टाइल में तैयार की जाएगी मोहान रोड, LDA की बैठक में तैयार हुआ 768 एकड़ जमीन का रोड़ मेप - news 1 india

Lucknow: पंचकुला स्टाइल में तैयार की जाएगी मोहान रोड, LDA की बैठक में तैयार हुआ 768 एकड़ जमीन का रोड़ मेप

नए साल में योगी सरकार द्वारा लखनऊ नए अंदाज में बनने जा रहा। जिसके चलते विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष, मंडलायुक्त, लखनऊ डाॅ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में गुरूवार को प्राधिकरण बोर्ड की 176वीं बैठक सम्पन्न की गई। 768 एकड़ की मोहान रोड टाउनशिप को पंचकुला स्टाइल में बसाया जाएगा। सरकार इसे 24 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी में है। टाउनशिप के हर सेक्टर में आम जरूरत के सामान की उपलब्धता के लिए व्यावसायिक केंद्र भी होंगे।

पंचकूला की तर्ज पर बसाई जाएगी मोहान रोड

आपको बता दें, LDA की बोर्ड बैठक में बताया गया की मोहान रोड योजना का विकास करीब 768 एकड़ जमीन पर होना है।उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण टीम को हाल ही में चंड़ीगढ़, पंचकूला के टूर पर भेजा गया है। योजना की सबसे चौड़ी सड़क 60 मीटर, वहीं सबसे कम चौड़ी सड़क 24 मीटर होगी।

800 भूखंडों का पंजीकरण पहले चरण में

खबरों के मुताबिक, 800 भूखंडों के टाउनशिप में दो लाख की आबादी के लिए अपार्टमेंट व ग्रुप हाउसेस भी होंगे। यहां 90, 112, 200, 300 एवं 400 वर्गमीटर के प्लॉटों का रेट चार हजार रुपये वर्गफीट तक होगा। दस सेक्टर में आईएएस-आईपीएस, राजनेता, बैंक अधिकारी-कर्मी, इंजीनियर, डॉक्टर, कारोबारी, उद्यमी, पत्रकार, अधिवक्ता आदि के आवास होंगे। टाउनशिप के चौराहे से 30 मीटर पहले ही बाएं ओर जाने वालों के लिए कट होगा। इससे वे चौराहे पर रुके बिना ही गंतव्य को जा सकेंगे।

पंजीकरण को यूपी दिवस पर खोलने की तैयारी

योगी सरकार द्वारा पंजीकरण यूपी दिवस पर 24 जनवरी को खोलने की तैयारी में है। 90 वर्ग मीटर से 400 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड विकसित होंगे। कालोनी की सर्विस रोड भी 12 मीटर चौडी होगी। किसी भी घर का फ्रंट मुख्य सड़क की ओर नहीं खुलेगा, जिससे उसका व्यावसायिक इस्तेमाल न हो सके। टाउनशिप के हर सेक्टर में आम जरूरत के सामान की उपलब्धता के लिए व्यावसायिक केंद्र होंगे।

एजूकेशन सिटी में सरकार का जोर

मोहान रोड टाउनशिप के अंदर एजूकेशन सिटी को 100 एकड़ में बसाया जाएगा। जिसमे प्राइमरी, इंटरमीडिएट, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग संस्थाएं, कोचिंग सेंटर आदि शामिल होंगे। योजना में फायर सेंटर, पुलिस थाना, बैंक, उपकेंद्र, पोस्ट ऑफिस के लिए भूखंड आरक्षित होंगे।

Exit mobile version