Muradabad : ठाकुरद्वारा केस में बड़ी कार्रवाई, SSP ने दो सिपाहियों पर दर्ज कराया हत्या का केस

मुरदाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Uttar Pradesh, Muradabad

Muradabad : मुरदाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जब वह खेत से मिट्टी लाकर अपने प्लॉट में भराव कर रहा था।

मृतक गांव तरफ दलपत का निवासी था। इस घटना के बाद, परिजनों और गुस्साए ग्रामीणों ने दो सिपाहियों सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस बल पर हमला कर दिया। भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया।

घटना के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सख्त कार्रवाई करते हुए लापरवाही के चलते कांस्टेबल अनीस और नरेश समेत दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा, थाना ठाकुरद्वारा में तैनात सात पुलिसकर्मियों(Muradabad) को रात में निलंबित कर दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि ठाकुरद्वारा के गांव तरफ दलपत निवासी धर्मपाल सिंह ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में अपने बेटे लोकेश उर्फ सोनू सैनी (32) की हत्या का आरोप सिपाही अनीस, सिपाही नरेश और अन्य अज्ञात लोगों पर लगाया था। एसएसपी ने बताया कि अनीस, नरेश और अन्य चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की गहन जांच कराई गई।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल और आतिशी, अपने इस बयान पर की राहत देने की अपील

जांच में थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुदेशपाल सिंह, उपनिरीक्षक ऋषभ शर्मा, उपनिरीक्षक आकाश परमार, मुख्य आरक्षी चालक नरेश लाटियान, मुख्य आरक्षी अनीस, आरक्षी अजीत सिंह और रविंद्र कुमार को प्रथम दृष्टया लापरवाही के गंभीर आरोपों के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील) नियमावली-1991 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही पर्यवेक्षण अधिकारी और क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा को जनपद मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

Exit mobile version