Moradabad: पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को किया शर्मसार, दोस्‍तों के साथ संबंध बनाने के लिए पत्‍नी से पति कर रहा जबरदस्ती

यूपी के मुरादाबाद के शाहबाद क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी पर उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।

Moradabad

Moradabad: यूपी के मुरादाबाद के शाहबाद क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी पर उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। पति और उसके दोस्तों की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने जैसे-तैसे दिन बिताए, लेकिन पिछले महीने पति ने उसे और उनके तीन बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

पत्नी अपने मायके चली गई, और चार सितम्बर को पति अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि उसने पत्नी को अकेला पाकर आपत्तिजनक हरकतें कीं और उसे कमरे में खींचने की कोशिश की।

पति और दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पत्नी की शिकायत पर अगस्त में पति और उसके दो दोस्तों के खिलाफ बिलारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, शाहबाद कोतवाली क्षेत्र (Moradabad) के एक गांव में रहने वाली महिला की शादी 6 जुलाई 2013 को मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के वीरेश से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति शराब पीने और जुआ खेलने लगा और पत्नी पर उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालने लगा।

ये भी पढ़ें: भाजपा से नाराजगी के बीच पति के साथ की CM योगी से मिलने पहुंची, मुलायम सिंह यादव की बहू Aparna Yadav

जानें क्या है पूरा मामला

11 अगस्त को पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की, जिसके बाद पत्नी ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पति ने पत्नी और उनके तीन बच्चों को घर से निकाल दिया। चार सितम्बर को पति और उसके दोस्त ससुराल पहुंचे और पत्नी को अकेला पाकर आपत्तिजनक हरकतें करने लगे।

जब पत्नी ने शोर मचाया, तो उसके पिता और आसपास के लोग वहां पहुंच गए। आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग गए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Exit mobile version