मुरादाबाद की सोसाइटी में मुस्लिम महिला के घर खरीदने पर मचा बवाल, सामने आया वीडियो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित टीडीआई सिटी सोसायटी में एक मुस्लिम डॉक्टर को मकान बेचे जाने को लेकर विवाद बढ़ गया है।

Muradabad News

Muradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की टीडीआई सिटी सोसायटी में मुस्लिम डॉक्टर को मकान बेचने का मामला गरमाता जा रहा है। यहां के निवासियों ने सोसायटी के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर मांग की कि मकान किसी हिंदू को बेचा जाए। दरअसल, रामगंगा विहार स्थित टीडीआई सिटी के निवासी डॉ. आकर्ष बजाज ने अपना मकान डॉ. इकरा चौधरी और उनके पति डॉ. यूसुफ को बेच दिया था, जिसके बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ।

मुस्लिम महिला के घर खरीदने पर छिड़ा विवाद

मुरादाबाद के टीडीआई सिटी कॉलोनी में एक मकान खरीदने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कॉलोनी के निवासी दावा कर रहे हैं कि यहां लगभग 450 परिवार रहते हैं, जिनकी कुल संख्या 1700 से 1800 के बीच है, और ये सभी एक ही समुदाय से संबंधित हैं। कॉलोनी की शुरुआत में एक अनौपचारिक समझौता हुआ था, जिसके तहत किसी भी अन्य समुदाय के व्यक्ति को मकान न बेचे जाने की बात की गई थी। बावजूद इसके, डॉ. आकर्ष बजाज ने अपना मकान डॉ. इकरा चौधरी, जो मुस्लिम समुदाय से हैं, को बेच दिया।

निवासियों ने लगाया आरोप

कॉलोनी के निवासियों का आरोप है कि डॉ. बजाज ने पहले अपने पड़ोसी को मकान बेचने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने चुपके-चुपके यह रजिस्ट्री डॉ. इकरा के नाम कर दी। इस विवाद के बाद, कॉलोनी के लोग भाजपा विधायक रितेश गुप्ता से मिले और प्रशासन से अपील की कि इस रजिस्ट्री को रद्द किया जाए। उनके मुताबिक, मकान की बिक्री से जो राशि प्राप्त हुई है, वह कॉलोनी के लोग मिलकर लौटा देंगे।

यह भी पढ़ें : एंटी रोमियो स्क्वॉड की जीप में गश्त पर निकली थी महिला पुलिस, रास्ते में…

लेकिन किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति को यहां बसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉलोनी की निवासी सोनिया गुप्ता ने इसे बिना सूचना के किया गया गलत कदम बताया, वहीं अरविंद अग्रवाल ने कहा कि यहां पहले से ही एक समझौता था कि केवल एक ही समुदाय के लोग इस कॉलोनी में निवास करेंगे।

Exit mobile version