Mother Elopes With Daughter’s Fiancé,उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र में रिश्तों की मर्यादा को तोड़ देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है और शादी की खुशियां गम में बदल गई हैं।
बेटी की शादी तय, लेकिन सास को हो गया दामाद से प्यार
जानकारी के मुताबिक, महिला के पति ने अपनी बेटी की शादी दादों थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से तय की थी। दो अप्रैल को शादी की “पीली चिट्ठी” भी आ चुकी थी और तीन अप्रैल को दंपती ने दामाद को एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया। इसी फोन के ज़रिए महिला और दामाद के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। रिश्ते की मर्यादा को ताक पर रख दोनों घंटों-घंटों फोन पर बातें करने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला अपने होने वाले दामाद से रोज़ाना 20 घंटे तक बातचीत करती थी।
खरीदारी के बहाने निकला दामाद, बोला “मुझे मत ढूंढना”
रविवार को युवक ने अपने घरवालों से कहा कि वह शादी की खरीदारी करने जा रहा है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसने अपने पिता को फोन कर कहा, “मैं जा रहा हूं, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना।” इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। देर शाम तक जब उसका कोई पता नहीं चला, तो उसके पिता ने ससुराल में फोन कर बेटे के बारे में पूछा। तब उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि उसी शाम महिला भी घर से गायब हो गई थी।
अलमारी खुली, तो उड़ गए होश
महिला के पति ने जब अलमारी खोली, तो देखा कि घर से करीब ढाई लाख रुपये नकद और लाखों के गहने गायब हैं। परिवार के होश उड़ गए। 16 अप्रैल को लड़की की बारात आनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मां और मंगेतर दोनों ने घर छोड़ दिया।
थाने में शिकायत, पुलिस कर रही तलाश
महिला के परिजनों ने मडराक थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई है और उसकी तलाश की जा रही है। फोन की कॉल डिटेल से यह साफ हो गया है कि दोनों के बीच काफी समय से नज़दीकियां थीं।
घर में बिखर गई खुशियां
महिला के पति ने बताया कि शादी की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही थीं। कार्ड तक बंट चुके थे, लेकिन अब यह सब बेमानी हो गया है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि बेटी को क्या जवाब दें और समाज को कैसे मुंह दिखाएं।