Gonda News : उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की चौंकाने वाली घटना के बाद अब एक और ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। इस बार, गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के हबीरपुर गांव में एक सास और उसके होने वाले दामाद के भाग जाने की घटना ने सबको चौंका दिया है। बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही मां अपने होने वाले दामाद के प्रेमजाल में इस कदर उलझ गई कि दोनों साथ घर से फरार हो गए।
बेटी की शादी तय थी, पर मां और दामाद हो गए करीब
हबीरपुर की रहने वाली 44 वर्षीय उषा देवी ने अपनी बेटी की शादी बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित भुईरा गांव निवासी रामस्वरूप के साथ तय की थी। बेटी की शादी 9 मई को होनी थी। सगाई के बाद रामस्वरूप और उषा देवी के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। इसी दौरान रामस्वरूप ने अचानक बेटी से शादी करने से इंकार कर दिया।
फिर सास-दामाद ने रचाई भागने की साजिश
शादी से इंकार करने के बाद रामस्वरूप और उषा देवी एक-दूसरे के और करीब आ गए। आरोप है कि 25 अप्रैल की सुबह 7 बजे उषा देवी बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो 27 अप्रैल को पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें : पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की हाई लेवल बैठक, रक्षा मंत्री और…
बेटी की शादी अब किसी और से
रामस्वरूप द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद उषा देवी ने अपनी बेटी की शादी किसी और युवक से तय कर दी। शादी की तारीख वही रही—9 मई। लेकिन इससे पहले ही उषा देवी और रामस्वरूप ने घर छोड़ दिया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को 72 घंटे के अंदर तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया।
दिमागी हालत का दिया हवाला
घर वापस आने पर उषा देवी ने कहा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, और इसी गड़बड़ी की वजह से वह रामस्वरूप के साथ चली गई थी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि रामस्वरूप से ही पहले अपनी बेटी की शादी तय की थी, लेकिन उसके इनकार के बाद दूसरा रिश्ता तय कर दिया गया। पति कृष्ण कुमार ने भी पत्नी की मानसिक असंतुलन की बात कही, हालांकि उन्होंने “भागने” के आरोपों से इनकार किया।