हाई प्रोफाइल वेडिंग रिसेप्शन के जरिए उमर ने दिखाया दबदबा, अखिलेश-ओवैसी ने मुख्तार की बहू को क्या दिया तोहफा

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी और फातिमा के वेडिंग रिसेप्शन में दिल्ली में दिग्गजों का जमावड़ा लगा, इस भव्य रिसेप्शन में पूर्व उपराष्ट्रपति के अलावा कई हस्तियां मौजूद रहीं।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की शादी इनदिनों सुर्खियों में छाई हुई है। उमर ने गाजीपुर निवासी फातिमा के साथ 15 नवंबर को निकाह किया था। 17 नवंबर को रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें देश के नामी हस्तियां शामिल हुई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे और उन्होंने वर-वधु को आर्शीवाद दिया। एक्स पर सपा प्रमुख ने उमर और उनकी पत्नी की फोटो शेयर कर कुछ शब्द भी लिखे। रिसेप्शन में सपा सांसद इकरा हसन, कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़, सांसद प्रिया सरोज के अलावा कई दिग्गज नेता दिखे।

उमर अंसारी की शादी में बड़े नेताओं को नहीं बुलाया गया था। शादी समारोह में सिर्फ परिवार और नाते-रिश्तेदार शमिल हुए थे। रिसेप्शन में देश के दिग्गज नेताओं को आमंत्रण दिया गया था। उमर अंसारी के वलीमा समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने नवविवाहित दंपति को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अखिलेश यादव ने कहा कि विवाह जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। मैं उमर अंसारी और उनकी पत्नी को सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं देता हूं।

कार्यक्रम में असदुद्दीन ओवैसी, सांसद इमरान मसूद, सपा नेता धर्मेंद्र यादव, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इकरा हसन और प्रिया सरोज भी उमर को बधाई देते हुए नजर आई। रिसेप्शन में उमर रेड कोट में नजर आए और पत्नी का हाथ पकड़कर स्टेज तक ले गए। यहां शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने उन्हें बुके देकर बधाई दी। इतना ही नहीं पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पत्नी नसीम के साथ रिसेप्शन में शामिल हुए, जो कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के साथ बातचीत करते हुए ठहाके लगाते दिखे।

इनसब के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाए हुए है। वह तस्वीर इकरा हसन और इमरान प्रतापगढ़ी की है। दरअसल कैराना सांसद इकरा हसन अपने भाई नाहिद हसन के साथ पहुंचीं। सांसद प्रिया सरोज और नसीम सोलंकी ने साथ खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाईं। फोटो सेंशन में इमरान प्रतापगढ़ी भी नजर आए। उन्होंने भी अंसारी परिवार के साथ तस्वीरें खिचवाई। कार्यक्रम में बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे और नव-निर्वाचित विधायक ओसामा शहाब भी मौजूद रहे। ओसामा मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास से बात करते नजर आए। ओसामा ने उमर और उनकी पत्नी को तोहफा भी दिया।

बता दें, उमर अंसारी हाल ही में 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से रिहा हुए थे। उन पर अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर कराने के मामले में कार्रवाई हुई थी। इस केस में उमर को 3 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। बाद में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर 23 अगस्त को उनकी जेल बदलकर उन्हें गाजीपुर से कासगंज भेजा गया। कुछ समय बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई, जिसके बाद वे रिहा हुए। जेल से बाहर आने के बाद उमर की शादी की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। ऐसा कहा जा रहा है कि उमर और फातिमा एक-दूसरे को जानते थे और प्यार करते थे। लोग बताते हैं कि उमर और फातिमा की दोस्ती बपचन में हो गई थी।

 

Exit mobile version