लखनऊ नगर निगम वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिसकी समय-समय पर शिकायतें भी होती रहती है पर अधिकारियों की सुस्ती के चलते डीजल चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। एक ओर तो नगर निगम पहले से ही घाटे में चल रहा ऊपर से ऐसे कामों से नगर निगम को और ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है .. पिछले कई दिनों नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि नगर निगम के कुछ वाहन चालक सरकारी गाड़ियों से डीजल निकाल कर बाहर किसी व्यक्ति को बेच रहे हैं जिसकी गहनता से जांच की गई तो पाया गया नगर निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी सक्रिय हुए और वाहनों से डीजल निकाल कर बेचने वालों पर पैनी नजर रखने लगे। नगर निगम में ही तैनात वाहन चालक बड़ी चालाकी से डीजल निकाल कर रिवर फ्रंट पर पहले से मौजूद कुछ लोगों तक डीजल पहुंचा रहे थे जिसके बाद ऐसे वाहन चालकों की चिन्हित कर इनका पीछा नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा किया गया तो पाया गया कि नगर निगम वाहन चालकों द्वारा UP32LN9707 वाहन चालक को यह डीजल बेचा जा रहा था.. नगर निगम कर्मचारियों ने इस वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश की पर वो मौके से फरार हो गया जिसके बाद नगर निगम के आर.आर कार्यालय में तैनात टाइम कीपर नारायण सिंह द्वारा गोमतीनगर थाने में उक्त गाड़ी के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई कि आखिर चोरी का डीजल कौन खरीद रहा है साथ ही नगर निगम के कौन कर्मचारी इसमें लिप्त है।