Pilibhit Murder : यूपी के पीलीभीत के परसिया गांव में सोमवार देर रात एक वृद्ध की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक का सिर ईंट से इतनी बुरी तरह कुचला गया था कि उसका चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव निवासी 60 वर्षीय ढाकनलाल गंगवार पुत्र खेमकरनलाल रोजाना की तरह सोमवार रात घर से खाना खाने के बाद नहर किनारे स्थित अपने पशुशाला में सोने जा रहे थे। उसी समय उसी गांव का रामपाल उर्फ पप्पू कश्यप पुत्र होरीलाल कश्यप नहर के पास खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था। ढाकनलाल ने उसे रोका तो वह गुस्से में आ गया और पास में रखी ईंट से वृद्ध के सिर पर वार कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुँचे, तब तक आरोपी रामपाल ढाकनलाल को मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।
लोगों ने बताई आंखों देखी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ढाकनलाल का सिर ईंटों से पूरी तरह कुचला हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान, थाना प्रभारी संजीव शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। घटना के बाद मृतक की पत्नी कमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : चलती गाड़ी से शव गिराया, पुलिस सकते में: गोंडा में दबंगों की पिटाई से युवक…
एक बेटा एसएसबी में और एक बहू यूपी पुलिस में है तैनात
परिवार के अनुसार, ढाकनलाल के तीन बेटे हैं। शांति स्वरूप, हरपाल और सबसे छोटा बेटा देवेंद्र जो एसएसबी में तैनात है। वहीं, बहू मुरादाबाद मंडल में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात है। ग्रामीणों की मानें तो आरोपी पहले भी कई बार झगड़ा कर चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। बीसलपुर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।