Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गोरखपुर घटना के आरोपी मुर्तजा ने कबूल किया गुनाह, कहा-"CAA-NRC से मुसलमान खतरे में थे"

गोरखपुर घटना के आरोपी मुर्तजा ने कबूल किया गुनाह, कहा-“CAA-NRC से मुसलमान खतरे में थे”

लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले को लेकर लगातार पूछताछ जारी है।मुर्तजा ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिसके बाद से मामले में एक नया मोड शामिल हो गया है। मुर्तजा ने अपने बयान में कबूला की उसे सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों का गुस्सा था। जिसे लेकर उसने घटना को अंजाम देने की कोशिश की।

एटीएस गोरखपुर मामले में लगातार खुलासे कर रही है। एटीएस के हाथ कई ऐसे सबूत और संबंधित आरोपी लग चुके हैं जिनका सीधा कनेक्शन आतंकी संगठनों और मुर्तजा से दिखाई दिया है। रिमांड में आने के बाद मुर्तजा ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए है। मुर्तजा मामले में कहा जा रहा था कि वह दिमागी बीमारी से जूझ रहा है लेकिन अब एटीएस से पूछताछ में मुर्तजा ने एक बड़ा कबूलनामा किया है। मुर्तजा ने कबूला की गोरखपुर में जो हमला किया गया वो सीएए-एनआरसी के गुस्से के खिलाफ किया गया। अपने बयान में मुर्तजा ने कहा की उसे ऐसा लगता है कि सीएए एनआरसी में मुसलमानों के साथ गलत हुआ। इस कानून के तहत मुसलमानों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।

घटना का जिक्र करते हुए मुर्तजा ने बताया की जब वो गोरखपुर की तरफ आने की सोच रहा था तब उसके दिमाग में चल रहा था कि सीएए-एनआरसी से मुसलमानों को हो रही दिक्कत से बदला लेना चाहिए। इसके अलावा कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा भी मुसलमानों के खिलाफ था। मुर्तजा ने बताया की इन सभी चीजों को सोच कर खुरपी और बाकि समान लेकर टैंपो से गोरखपुर आया और सोचा था काम तमाम करके वापस लौट जायेगा।

आपको बता दे रिमांड में मुर्तजा से पूछताछ जारी है। जिसमें लगातार नए तरीके के खुलासे हो रहे हैं। यूपी एटीएस ने अलग-अलग एंगल से जांच करने के बाद मुर्तजा का पासपोर्ट बरामद कर लिया है। पासपोर्ट से जानकारी मिली की मुर्तजा करीब 6 महीने पहले दुबई गया था और ये पासपोर्ट मुंबई के एक फ्लैट के पते पर बना हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस ने मुर्तजा के मोबाइल फोन को जब्त कर ये भी जानकारी बटोरी है की मुर्तजा एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाता था जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से लेकर नेपाल तक के लोग जुड़े हे थे। जिन पर शिकंजा कसने के लिए एटीएस की टीम अपना काम शुरू कर चुकी है।

Exit mobile version