Muzaffarnagar dispute: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में सोशल मीडिया पर एक दुकानदार द्वारा आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने से साम्प्रदायिक तनाव भड़क गया। घटना की जानकारी मिलते ही हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और कोतवाली के निकट जाम लगाकर प्रदर्शन किया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की दुकान पर पथराव किया और धार्मिक नारेबाजी करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हालात को काबू में किया। इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है।
Muzaffarnagar के बुढ़ाना कस्बे में स्थित मौहल्ला शाहवाड़ा निवासी अखिल उर्फ विक्की त्यागी की एक दुकान है। आरोप है कि विक्की ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी पोस्ट की, जिसके बाद इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया। पोस्ट के वायरल होते ही मुस्लिम समाज के हजारों लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने विक्की की दुकान पर पथराव किया और कोतवाली की तरफ कूच किया। कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें मेन रोड पर ही रोक दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दी।
बहराइच के बाद जला बरेली… दंगे की आग से माहौल हुआ ख़राब… पुलिस की कई कंपनियां तैनात
Muzaffarnagar, UP: Abhishek Singh, SSP, says, "On October 19 in Budhana, Muzaffarnagar, a person posted a controversial message, leading the Muslim community to file a complaint at Budhana police station. The person was immediately registered for the offense, but rumors spread… pic.twitter.com/FTzrCpAkE5
— IANS (@ians_india) October 20, 2024
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और जल्द से जल्द आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जमीयत-उलमाए-हिंद के नेता आस मोहम्मद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अखिल त्यागी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस हवालात में बंद कर चुकी है, जिससे माहौल शांत हुआ और जाम हटा लिया गया।
Muzaffarnagar, Budhana.
A man named "Akhil Tyagi" made a derogatory remark in the name of Allah, Muslims reached the police station in large numbers and protested, police arrested Akhil. pic.twitter.com/KpMXVrjT4h
— هارون خان (@iamharunkhan) October 19, 2024
इस बीच, Muzaffarnagar एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि Muzaffarnagar पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को घटना के 15-20 मिनट के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, इलाके में अफवाह फैल गई कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है, जिससे भीड़ कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने हालात को काबू में किया और इलाके में फ्लैग मार्च निकालकर स्थिति को पूरी तरह शांत कर दिया।
फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। सोशल मीडिया पर गलत जानकारी और अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है। पूरे कस्बे में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है, और प्रशासन द्वारा सभी को शांति बनाए रखने की अपील की गई है।