कानपुर में शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद अब शासन-प्रशासन सख्त हो गया है। जो ट्रैक्टर ट्रॉली कानपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी उसमें करीब 50 लोग सवार थे और इस तथ्य के सामने आने के बाद शासन ने कार्रवाई का फैसला लिया है। यातायात निदेशालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में माल वाहक वाहनों जैसे ट्रैक्टर ट्राली, डाला, डम्पर आदि का इस्तेमाल सवारियों को ढोने में न करने की हिदायत दी गई है लेकिन फिर भी लोग ऐसा करने से बाज़ नहीं आ रहे है.
आपको बता दें कि बाराबंकी जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील और प्रशासन की सख्ती के बाद भी सवारियां भरकर चल रहे ट्रैक्टर चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ट्रैक्टर चालक ट्रॉली पर सवारियां भरकर नशे में ट्रैक्टर चला रहे हैं। इसी का एक वीडियो बाराबंकी जिले से वायरल हो रहा है। रामनगर थाना क्षेत्र से वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियां भरकर मुंडन करवाने जा रहा एक ट्रैक्टर चालक शराब के ठेके पर शराब खरीद रहा है। लोगों ने जब इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो वह ट्रैक्टर चालक घबरा गया और ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
पूरा मामला बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट का है। यहां एक ट्रैक्टर चालक ट्राली पर सवारियां भरकर मुंडन करवाने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में शराब का ठेका देख ट्रैक्टर चालक रुक गया। ट्रैक्टर चालक शराब के ठेके पर गया और शराब खरीद रहा था इसी दौरान जब लोगों ने सवारियों से भरे ट्रैक्टर चालक को शराब खरीदते देखा तो उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लोगों द्वारा वीडियो बनता देख ट्रैक्टर चालक सवारियों को ट्रॉली पर बिठाकर वहां से फरार हो गया।
बता दें कि कानपुर में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारियां भरकर न चलने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ट्रैक्टर ट्राली का सिर्फ माल ढुलाई के लिए ही उपयोग करें। उनके अपील के बाद बाराबंकी जिले में पुलिस ने आज से ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियां भरकर चल रहे के लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है। सीएम की अपील और प्रशासन की सख्ती के बाद भी ट्रैक्टर चालक सुधार नहीं रहे हैं और वह ट्राली पर सवारियां और शराब पीकर ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहे हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।