Kamakhya Ayodhya Train: उत्तर प्रदेश से मां कामाख्या देवी और अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने एक बड़ी सुविधा शुरू करने जा रहा है। डिब्रूगढ़ से कामाख्या होते हुए गोरखपुर, अयोध्या धाम और गोमती नगर तक नई ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन को 18 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
हालांकि इसका स्थायी टाइम टेबल बाद में जारी किया जाएगा। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।
इस नई ट्रेन के शुरू होने से पूर्वोत्तर भारत और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा मिल सकेगी।
प्रस्तावित शेड्यूल क्या रहेगा
जारी किए गए अस्थायी शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से रात 9 बजे रवाना होगी। लंबी दूरी तय करने के बाद यह तीसरे दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से प्रस्थान करने के बाद ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचेगी।
अयोध्या धाम में यह ट्रेन करीब 10 मिनट का ठहराव करेगी। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर गोमती नगर स्टेशन पहुंचेगी। इस रूट पर ट्रेन के चलने से अयोध्या धाम और मां कामाख्या देवी जाने वाले यात्रियों के लिए एक और विकल्प उपलब्ध हो जाएगा।
यात्रियों को क्या होगा फायदा
फिलहाल डिब्रूगढ़ के लिए चलने वाली एकमात्र ट्रेन में अक्सर लंबी वेटिंग रहती है। नई ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को सीट मिलने में आसानी होगी और भीड़ का दबाव कम होगा। खासतौर पर त्योहारों और धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
इसके अलावा यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।
शक्ति पीठ से अयोध्या धाम को जोड़ने की योजना
रेलवे बोर्ड की योजना के तहत देश के प्रमुख शक्ति पीठों को अयोध्या धाम से जोड़ने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर सीमा रेलवे से प्रस्ताव मांगा था। सीमा रेलवे ने समय पर प्रस्ताव तैयार कर अंतिम मंजूरी के लिए बोर्ड को भेजा, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। इस योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को कम समय में और सीधे धार्मिक स्थलों तक पहुंचने की सुविधा देना है।
खिचड़ी मेले के लिए भी खास ट्रेन
मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए नौतनवा-गोरखपुर के बीच खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है।
05016/05015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला स्पेशल कुल 10 फेरों के लिए चलेगी।
05016 नौतनवा-गोरखपुर मेला स्पेशल 13 से 22 जनवरी तक रात 8 बजकर 50 मिनट पर नौतनवा से चलेगी और रात 12 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में 05015 गोरखपुर-नौतनवा मेला स्पेशल 14 से 23 जनवरी तक रात 2 बजकर 30 मिनट पर गोरखपुर से रवाना होकर सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर नौतनवा पहुंचेगी।


