PRD jawans: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल पर प्रांतीय रक्षा दल (पीआरडी) जवानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 जनवरी को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में घोषणा की कि अब पीआरडी जवानों को प्रतिदिन 500 रुपए का ड्यूटी भत्ता मिलेगा। यह घोषणा पीआरडी जवानों की कड़ी मेहनत और उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई है। इससे पहले भी योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का मानदेय कई बार बढ़ाया था, लेकिन अब इसका सबसे बड़ा सुधार किया गया है।
500 रुपए ड्यूटी भत्ता
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 2019 में उनकी सरकार ने PRD jawans का प्रतिदिन मानदेय 250 से बढ़ाकर 375 रुपए किया था। इसके बाद, 2022 में इसे 395 रुपए प्रतिदिन किया गया। अब, नए वित्तीय वर्ष से जवानों को 500 रुपए प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता मिलेगा। सीएम योगी ने कहा, “इन जवानों की सेवा को देखते हुए हम यह बड़ा फैसला ले रहे हैं, ताकि उनका मनोबल और बढ़ सके।”
PRD jawans का काम शांति व्यवस्था बनाए रखना, सुरक्षा में सहयोग करना, और विकास कार्यों में भागीदारी निभाना है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में पीआरडी के करीब 35 हजार जवान कार्यरत हैं। सीएम योगी ने कहा कि अगर इन जवानों को थोड़ा और प्रशिक्षण दिया जाए, तो ये आपदा राहत, बचाव कार्यों और ट्रैफिक व्यवस्था में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
युवाओं से नशे से बचने की अपील
राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम योगी ने प्रदेश के युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस देश का युवा अपनी जवानी में ही नशे की चपेट में आ जाता है, उसका भविष्य अंधकारमय होता है। उन्होंने युवाओं से नशे के कारोबार को समाप्त करने, स्वच्छता अभियान चलाने, खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने और टीबी के रोगियों के इलाज में सहयोग करने की अपील की।
सीएम योगी ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ होते हैं और उनका योगदान राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण है। स्वामी विवेकानंद जी के उद्धरण को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा, “चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी।”
समाज में बदलाव की दिशा में एक कदम और
सीएम योगी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा आज अपनी प्रतिभा का लोहा मना रहे हैं। वे प्रदेश की प्रगति में अहम योगदान दे रहे हैं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव ला रहे हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश को विकास की नई दिशा मिल रही है।