News1India Conclave: आगरा में News1 India के भव्य कॉन्क्लेव “महाकुंभ मंथन” का आयोजन शुरू हो चुका है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों, धार्मिक संतों और प्रतिष्ठित नेताओं ने शिरकत की। समाज, राजनीति और धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श के लिए यह मंच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। (News1India Conclave) पर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने की शिरकत और उन्होंने महाकुंभ में परिवहन के लिहाज कई चुनौतियों को लेकर बात की।
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन- दयाशंकर सिंह
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन हैं जिसमें करोड़ो की तादाद में लोग पहुंचेगें फिर वो देश और विदेश से दोनों जगह से होंगे। ऐसे में आवागमन को देखते हुए अगर मैं अर्धकुंभ की बात करु तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 500 बसो का इस्तेमाल किया। वहीं, इस बार लोगों का सुखद आवागमन को ध्यान में रखते हुए 7 हजार नई बसे उतारी गई हैं और इससे आप यह समझ सकते केवल उत्तर प्रदेश में ही हो रहा है क्योंकि दुनिया में कोई भी सरकार और ऐजन्सी ऐसा नहीं कर पाई हैं। तो समझा जा सकता हैं कि सरकार इस बार के लिए कितना तैयार हैं।
यह भी पढ़े: ‘बिजनेस फैमली से हूं लेकिन…’ News1India के भव्य कॉन्क्लेव “महाकुंभ मंथन” में पहुंची Ritu Maheshwari
ग्रीन कुंभ (News1India Conclave) बनाने की तैयारी हैं जिसमें 11 अस्थाई बस डिपो तैयार किए गए जिसके रुट बनाए गए हैं साथ ही हमारा संक्लप हैं यह कुंभ पाल्यूशन मुक्त कुंभ बने और मेला अधिकारी ने आग्रह किया हैं कि 18 सैक्टर मे इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी बस यात्रियों को पहुंचाने की तैयारी हैं।
News1India के मंच पर क्या बोले दयाशंकर
राजनीति में एक स्वस्थ परंपरा होती है, जहां सभी की विचारधारा अलग-अलग होती है। कोई कांग्रेस को अच्छा मानता है तो कोई सपा को। हम छात्र राजनीति से जुड़े हुए हैं, जिसके चलते मेरे कई दोस्त अलग-अलग विचारधाराओं के साथ हैं। यदि मेरी पार्टी कुछ कहती है, तो मैं उसे पूरी निष्ठा से करता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे मित्र भाजपा की विचारधारा से जुड़कर काम करें।
पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाती है, उसे मैं पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करता हूं। मेरा यह लक्ष्य है कि परिवहन विभाग, अपनी 58 सेवाओं के माध्यम से 15 दिनों के भीतर हिंदुस्तान का नंबर एक विभाग बन जाए। जब ये 58 प्रकार की सेवाएं लागू होंगी, तो यह संभव हो सकेगा।
मायावती जी बहुत बड़ी नेता हैं- परिवहन मंत्री
जो दौर बीत गया, उसे छोड़कर अब आगे की बात करते हैं। मायावती जी बहुत बड़ी नेता हैं। वे उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही हैं और एक सामान्य परिवार से उठकर राजनीति में अपनी पहचान स्थापित की है। हम उनका सम्मान करते हैं। देखिए, बाबा साहब अंबेडकर के सपनों का भारत अगर कोई बना रहा है, तो वह माननीय मोदी जी और अमित शाह जी हैं। बाबा साहब को भारत रत्न किसने दिया?
मोदी जी और अमित शाह जी ने। इतने वर्षों तक कांग्रेस ने सरकार चलाई, लेकिन उन्होंने बाबा साहब के लिए क्या किया? जहां बाबा साहब पढ़ाई करते थे, उस स्थान को स्मारक में बदलने का काम किसने किया? जहां वह रहते थे, उस जगह को स्मारक किसने बनाया? इतना ही नहीं, लंदन में जहां उन्होंने रहकर पढ़ाई की, उस जगह को भी मोदी जी ने स्मारक में बदल दिया। तो आप खुद समझ सकते हैं कि उन्होंने बाबा साहब के सम्मान में कितने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।