Night drone sightings in Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़, मुरादाबाद और बिजनौर जिलों में इन दिनों रात को आसमान में उड़ते ड्रोन्स ने लोगों को डरा दिया है। पिछले दो-तीन रातों से गांवों के ऊपर उड़ते इन अंजान ड्रोन्स को देखकर लोग इतने घबरा गए हैं कि वे अब लाठी-डंडे लेकर रात भर पहरा देने लगे हैं। गांवों के लोग कह रहे हैं कि हर रात जैसे ही अंधेरा होता है, आसमान में रोशनी के साथ उड़ने वाले ड्रोन्स दिखने लगते हैं।
21 थानों की पुलिस कर रही है निगरानी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, इन ड्रोन्स का पता लगाने के लिए 21 थानों की पुलिस एक्टिव कर दी गई है। पुलिस उन इलाकों में निगरानी कर रही है जहां से ड्रोन्स दिखने की शिकायतें मिली हैं। साथ ही, 100 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की लोकेशन और उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
बिजनौर के एसपी अभिषेक झा का कहना है, “कुछ जगहों से रात में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली है। कुछ मामलों में प्लेन की लाइट्स को भी लोग ड्रोन समझ बैठे। फिर भी पूरी जांच चल रही है। अगर किसी को ड्रोन दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।”
यूट्यूबर और वीडियो मेकर्स की भी जांच
हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि यह भी हो सकता है कि कुछ यूट्यूबर या वीडियो बनाने वाले लोग कंटेंट शूट करने के लिए रात में ड्रोन उड़ा रहे हों। इसी संभावना को देखते हुए पुलिस ने यूट्यूब क्रिएटर्स और ड्रोन ऑपरेटरों से भी संपर्क करना शुरू कर दिया है। इसके लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो संदिग्ध इलाकों की पहचान कर रही है।
ग्रामीणों की आपबीती
गांव के एक निवासी गुलजार मियां ने बताया, “मेरे घर की छत के ऊपर से दो-तीन ड्रोन उड़ते हुए गए। करीब आधे घंटे तक ड्रोन गांव में मंडराते रहे।” वहीं एक और ग्रामीण हेमंत त्यागी ने बताया, “हमारे गांव के शेर सिंह सैनी के घर पर ड्रोन उड़ता दिखा। मोहल्ले वालों ने शोर मचाया तो वो वहां से लौट गया। पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दी गई।
हालांकि फिलहाल तक कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन गांवों में डर बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और कोई संदिग्ध चीज दिखे तो तुरंत सूचना दें। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।