हमीरपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज डीआईजी ने पुलिस महकमे के साथ मीटिंग की। इस दौरान इन्होने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की नियत रखने वालों को चेतावनी देते हुए कहा, की पुलिस की सब पर नज़र है। अगर शिकायत मिली तो बक्शा नहीं जाएगा। अपनी बात को आगे रखते हुए डीआईजी ने यह भी जानकारी दी की अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस का कैटेग्राईज़ेशन किया है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पीएसी और सीआईएसएफ शासन के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। बाकी अन्य जनपदों से भी फोर्स का सप्लीमेंट रहेगा।
बता दें हमीरपुर में तीन नगरपालिका और चार नगर पंचायतें हैं। जहाँ आगामी तारीख 11 मई को चुनाव संपन्न होना है। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही अपनी कमर कस ली है। जिसमें आज डीआईजी ने और बल दिया है। डीआईजी ने आज चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की नियत रखने वालों को सख्त लहजे में चुतावनी दी है की ऐसे लोग ज़िले को छोड़ कर बाहर चले जाएँ अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके लिए कार्य योजना तैयार है एक एक आदमी हमारे रडार पर है। हर थानावार सूची तैयार है ऐसे लोगों को पाबन्द भी कराया जाएगा और 149 सीआरपीसी की नोटिस भी दी जायेगी।
चित्रकूट धाम मंडल बांदा के डीआईजी विपिन मिश्रा ने कहा की आज ज़िले के सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जनपद की तीन नगर पालिका और चार नगरपंचायतों में चुनाव होने हैं। जिसके लिए 86 मतदान केन्द्र हैं। जिन्हें कई सेक्टर में बांटा गया है। कलेक्टर मोबाइल टीम एक्टिव रहेगी जो पांच से सात मिनट के अन्दर मतदान केंद्र तक पहुँच जायेगी। ताकि किसी को मतदान में गड़बड़ी करने या किसी तरह से प्रभावित करने का मौका नहीं मिले।