अतुल सुभाष ने अपनी दर्दनाक आत्महत्या से पहले एक वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। इस नोट में उन्होंने अपनी पत्नी निकिता, ससुराल वालों निशा और अनुराग पर उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा था कि ससुराल वाले उनसे 3 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे, जबकि निकिता ने अतिरिक्त 30 लाख रुपये की मांग की थी। इस उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला लिया।
अतुल सुभाष आत्महत्या केस-जौनपुर पहुंची कर्नाटक पुलिस…#AtulSubhash #AtulSubhashsuicidecase pic.twitter.com/1mCash43wZ
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) December 12, 2024
जांच और आरोपियों की तलाश
Atul Subhash की आत्महत्या के बाद बेंगलुरु पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में निकिता सिंघानिया, निशा और अनुराग के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम जौनपुर भेजी है। सूत्रों के अनुसार, निकिता और उसके परिवार वाले जौनपुर स्थित अपने घर से फरार हो गए हैं और उनकी तलाश जारी है। जौनपुर पुलिस को भी मामले में मदद के लिए बुलाया गया है।
परिवार का दुख और न्याय की मांग
Atul Subhash के माता-पिता, जो उनकी मृत्यु के बाद बेंगलुरु पहुंचे थे, अब समस्तीपुर, बिहार लौट चुके हैं। उनके भाई विकास ने इस मामले में बेंगलुरु के मराठाहल्ली थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम यूपी भेजी गई है और जल्द ही यह तय किया जाएगा कि उन्हें हिरासत में लिया जाए या नोटिस जारी किया जाए। इस पूरे मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और दोषियों को बख्शने का मन नहीं है।