Nikki Bhati Case: ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी को जलाकर मार डालने के मामले में, जब पति और ससुराल वाले सलाखों के पीछे हैं, निक्की की बड़ी बहन कंचन का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह कहती हैं कि वे बहुत दिनों तक चुप रहे, लेकिन अब सच सबको बताएंगे। कंचन, जिसने अपनी आँखों के सामने निक्की को जलते देखा और उसे बचाने की कोशिश की, ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट कर उन तमाम सवालों का जवाब देने की कोशिश की है जो लगातार उठ रहे थे। उसने इस बात का खुलासा किया है कि क्यों निक्की ने शादी के बाद से अब तक सब कुछ चुपचाप सहा। उसने साफ तौर पर कहा है कि परिवार अब चुप नहीं रहेगा और जल्द ही सारे सच सामने लाए जाएंगे।
निक्की की चुप्पी का दर्दनाक सच
कंचन ने वीडियो में बताया कि Nikki Bhati ने अपने 7 साल के बेटे के भविष्य की खातिर बहुत सारे समझौते किए। निक्की को लगता था कि शायद आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा। वह बार-बार यह सोचती थी कि जब उसका बेटा बड़ा होगा तो शायद हालात सुधर जाएंगे। लेकिन, उसे नहीं पता था कि उसकी यह खामोशी उसकी जान ले लेगी। कंचन ने कहा कि निक्की का सबसे बड़ा डर उसका बेटा था। उसे लगता था कि अगर वह अपने पति के खिलाफ जाती है तो बेटे के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा। उसकी यही चुप्पी आखिरकार उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई।
‘समय रहते कार्रवाई होती तो यह दिन नहीं देखना पड़ता’
कंचन ने अपने वीडियो में इशारों-इशारों में पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि अगर समय रहते कार्रवाई हो जाती तो शायद यह दिन नहीं देखना पड़ता। उन्होंने कहा कि जो चीजें अब सामने आ रही हैं, वे पहले भी साफ दिख रही थीं। अगर 11 या 12 फरवरी को ही एक्शन ले लिया गया होता तो आज निक्की हमारे बीच होती। इससे साफ होता है कि परिवार को पहले भी निक्की पर हो रहे अत्याचारों की जानकारी थी, लेकिन वे सामाजिक दबाव और मर्यादाओं की वजह से चुप थे।
सामाजिक दबाव और परंपरा का बोझ
कंचन के वीडियो से यह भी पता चलता है कि समाज की रीति-रिवाज और परिवार की इज्जत बचाने के लिए Nikki Bhati बार-बार चुप रही। कई बार विवाद हुए, लेकिन हमेशा यह सोचकर समझौता किया कि मामला ज्यादा न बिगड़े। कंचन ने कहा, ‘हम लोगों ने घर टूटे नहीं, यह सोचकर समाज के सामने चुप्पी साध ली।’ उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी यही चुप्पी निक्की की जान लेने का कारण बनी। यह घटना समाज में व्याप्त उन परंपराओं पर भी सवाल उठाती है, जहां परिवार की ‘इज्जत’ बचाने के लिए महिलाओं को अत्याचार सहने पर मजबूर किया जाता है।
वायरल वीडियो और इंसाफ की लड़ाई
कंचन ने इस वीडियो से पहले भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें निक्की का पति विपिन उसे बुरी तरह पीट रहा था। कंचन का कहना है कि उस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि निक्की पर लगातार अत्याचार हो रहा था। यह वीडियो Nikki Bhati की मजबूरी और समझौते की कहानी को बयां करता है, जिसकी वजह से उसने अपनी जान गँवा दी। कंचन ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है जो इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और कहा कि उनकी दुआएं और सपोर्ट ही उन्हें न्याय दिलाएगा। इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है और कंचन का यह बयान साफ करता है कि निक्की के लिए इंसाफ की लड़ाई हर हाल में लड़ी जाएगी।