जेठ के बाद ससुर भी गिरफ्तार, निक्की मर्डर केस में खुलेंगे चौंकाने वाले राज

Nikki Murder Case Update: ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में पुलिस ने जेठ की गिरफ्तारी के बाद फरार ससुर सतवीर को भी पकड़ लिया है। दहेज, कार की मांग और ब्यूटी पार्लर विवाद में नए राज सामने आ रहे हैं।

Nikki

Nikki Murder Case Update: ग्रेटर नोएडा में चर्चित निक्की मर्डर केस में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। ससुराल पक्ष पर पहले ही दहेज, पैसे की चोरी, मर्सिडीज कार की मांग और ब्यूटी पार्लर में तोड़फोड़ के आरोप लग चुके हैं। अब पुलिस ने जेठ की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहे ससुर सतवीर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, निक्की की हत्या की साजिश में पति, सास, जेठ और ससुर सभी की भूमिका सामने आई है। निक्की की बहन ने भी चौंकाने वाले दावे किए हैं कि ससुराल पक्ष Nikki को रास्ते से हटाना चाहता था ताकि उसके पति विपिन की दूसरी शादी करवाई जा सके। मामले में नए राज खुलने की संभावना है।

ससुर भी चढ़े हत्थे

कासना पुलिस ने सोमवार सुबह निक्की के ससुर सतवीर को सिरसा चौराहे के पास से मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की मदद से गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस निक्की के पति विपिन भाटी, सास दयावती और जेठ रोहित भाटी को गिरफ्तार कर चुकी थी। पुलिस अब परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की तैयारी में है।

ब्यूटी पार्लर से चोरी और तोड़फोड़

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि निक्की का पति विपिन अपने ही पत्नी के ब्यूटी पार्लर से पैसे चोरी करता था। यही नहीं, विपिन और उसके परिवार की तरफ से निक्की के ससुराल वालों से 60 लाख की मर्सिडीज कार की मांग की जा रही थी। जब निक्की और उसकी बहन ने पार्लर दोबारा खोलने की कोशिश की तो विपिन और उसके परिजनों ने पार्लर में तोड़फोड़ करवा दी और उसे बंद करा दिया।

सोशल मीडिया से बढ़ी नाराजगी

Nikki और उसकी बहन कंचन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। उनके बढ़ते फॉलोअर्स और दोस्तों के कमेंट्स को लेकर विपिन और उसका परिवार नाराज था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यही कारण था कि पति और ससुराल पक्ष निक्की के खिलाफ लगातार साजिश रच रहे थे।

बहन का बड़ा खुलासा

Nikki की बहन ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि निक्की की शादी उसी घर में हुई थी, जहां उसकी खुद की भी शादी हुई थी। यानी निक्की की जेठानी उसकी बड़ी बहन ही थी। बहन का दावा है कि दहेज में लाखों रुपये देने के बाद भी विपिन और उसके परिवार की मांगें खत्म नहीं हुईं। ससुराल पक्ष निक्की को रास्ते से हटाना चाहता था ताकि विपिन की दूसरी शादी करवाई जा सके।

BJP Election Strategy 2027: हारी-जीती सीटों पर खास एक्शन प्लान, 403 विधानसभा क्षेत्रों को 10 कैटेगरी में बांटा

Exit mobile version