यूपी में तबादलों की बौछार नौ IAS अफसरों का हुआ फेरबदल, जानें किसकी कहां हुई तैनाती ?

यूपी सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक हलकों में बड़ा फेरबदल करते हुए 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस बदलाव के तहत समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को अब निबंधन महानिरीक्षक की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

UP IAS Officers Transfer

UP IAS Officers Transfer : यूपी सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक हलकों में बड़ा फेरबदल करते हुए 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस बदलाव के तहत समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को अब निबंधन महानिरीक्षक की अहम जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

किसको कहां भेजा गया ?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी हीरालाल को अब सहकारी समितियों के आयुक्त एवं निबंधक के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा रेरा के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को गन्ना एवं चीनी आयुक्त बनाया गया है। वर्तमान गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को दो माह के अवकाश पर जाने के कारण प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। गृह विभाग में सचिव पद पर कार्यरत वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक, पीसीडीएफ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में 20 साल की युवती को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी…

चर्चित अधिकारी बी. चंद्रकला को पंचायती राज विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, साथ ही उनके पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। नगर विकास विभाग में विशेष सचिव रहे अमित कुमार सिंह को अब पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है। वहीं सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह फेरबदल न केवल विभागीय कार्यों को गति देने की दिशा में उठाया गया कदम है, बल्कि प्रशासनिक संतुलन को भी दर्शाता है।

Exit mobile version