Noida: नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने तीन किलो 256 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. जेवर थाने के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को मनवीर, राजू तालान, कुशल पाल तथा जाकिर को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि ये लोग एक कार में गांजा बेचने के लिए जा रहे थे. इनके पास से पुलिस ने तीन किलो 256 ग्राम गांजा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इससे पहले भी कई बार पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं.
महिला भी शामिल
बता दें कि बीते फरवरी महीने में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को एसटीएफ तथा नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस ने 32 किलो गांजा बरामद किया था. गिरफ्तार किये गये लोगों में एक महिला भी शामिल थी.
32 किलो गांजा बरामद
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण सिंह ने बताया था कि हमें सूचना मिल रही थी कि विशाखापट्टनम से गांजा लाकर एक गिरोह के लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेच रहे हैं. उन्होंने बताया था कि सूचना के आधार पर एसटीएफ नोएडा तथा थाना सेक्टर 113 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए परथला गांव के पास से आज दोपहर को राजेश यादव, गुरमीत यादव, रजनीश यादव, गौतम कुमार तथा सरिता को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 32 किलो गांजा बरामद किया था.
(By:Abhinav Shukla)