Noida fire: नोएडा के सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में देर रात भीषण आग लगने से एक इलेक्ट्रीशियन की जान चली गई। मृतक की पहचान बागपत निवासी परमिंदर (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो आग लगने के वक्त पैनल रूम में सो रहा था। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस घटना में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, और कूलिंग प्रक्रिया जारी है। इस बीच, स्थानीय पुलिस और फायर सर्विसेज ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पिछले साल भी इसी बैंक्वेट हॉल में आग लगने की घटना हुई थी।
भीषण आग और बचाव कार्य
डीसीपी Noida रामबदन सिंह ने बताया कि आग की सूचना सुबह करीब साढ़े तीन बजे मिली, जिसके बाद 15 मिनट के भीतर दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। अधिकारियों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बैंक्वेट हॉल लकड़ी से बना होने के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे बुझाने में काफी दिक्कतें आईं।
नोएडा में सेक्टर 74 स्थित लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में देर रात आग लगी। इलेक्ट्रिशियन परविंदर की मौत हुई। 15 दमकल गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाई। pic.twitter.com/2lF2VSfw9U
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 30, 2024
इलेक्ट्रीशियन की दर्दनाक मौत
मृतक इलेक्ट्रीशियन परमिंदर बागपत का निवासी था और बैंक्वेट हॉल के पैनल रूम में काम कर रहा था। आग लगने के समय वह वहीं सो रहा था, जिससे बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। घटना के बाद उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है। आग के कारण बैंक्वेट हॉल को काफी नुकसान हुआ है और कई हिस्सों में अभी भी धुआं उठता देखा जा रहा है।
Maharashtra में भाजपा में बगावत Gopal Shetty और Atul Shah ने टिकट न मिलने पर छोड़ा पार्टी
सर्च अभियान और पिछले हादसे
Noida मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के अनुसार, बैंक्वेट हॉल लकड़ी का बना था, जिससे आग तेज़ी से फैल गई। फिलहाल कूलिंग प्रक्रिया चल रही है और उसके बाद सर्च अभियान जारी रहेगा। अधिकारी ने यह भी बताया कि इस बैंक्वेट हॉल में पिछले साल 21 नवंबर को भी आग लग चुकी है, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।