Noida liquor offer: नोएडा में शराब की दुकानों पर इन दिनों गजब का नजारा देखने को मिल रहा है। वित्तीय वर्ष के समापन पर कई ठेकों पर ‘एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री’ ऑफर दिया जा रहा है, जिससे ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शराब प्रेमी इस सुनहरे मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते और बड़ी मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। कई इलाकों में शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं। ठेकेदारों का कहना है कि यह ऑफर 31 मार्च तक जारी रहेगा, क्योंकि इसके बाद नए वित्तीय वर्ष में लाइसेंस का नवीनीकरण होगा और स्टॉक को नए सिरे से मैनेज करना पड़ेगा।
दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी "एक बोतल के साथ एक फ्री" स्कीम, शराब की दुकानों पर भारी भीड़।
सेक्टर-18 मार्केट में लोग सुबह से ही लाइन में लगे, बताया जा रहा है की 31 मार्च की रात 12 बजे तक पूरा स्टॉक खत्म करना है, वरना बची हुई दारू सरकारी खाते में जमा हो जाएगी। pic.twitter.com/Onjhd8st93
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) March 25, 2025
छूट का फायदा उठाने में जुटे ग्राहक
Noida के सेक्टर 18, 62, 78 और 125 समेत कई इलाकों में सुबह से ही शराब की दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है। ग्राहकों को देसी से लेकर अंग्रेजी शराब तक पर यह ऑफर मिल रहा है। एक ग्राहक, रोहित ने बताया, “ऐसा ऑफर बार-बार नहीं आता। मैंने तीन पेटियां खरीद लीं ताकि आने वाले दिनों में इसका फायदा उठा सकूं।” वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि Noida ठेकों पर भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया है और कई जगह पुलिस की तैनाती भी करनी पड़ी है।
31 मार्च के पहले स्टॉक खत्म करने की होड़
Noida एक्साइज़ डिपार्टमेंट के अनुसार, हर साल 31 मार्च को शराब दुकानों के लाइसेंस की अवधि खत्म हो जाती है। बचे हुए स्टॉक को सरकारी खाते में जमा करना पड़ता है, जिससे ठेकेदारों को नुकसान होता है। इसलिए, स्टॉक खत्म करने के लिए वे ग्राहकों को लुभावने ऑफर दे रहे हैं। नोएडा के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “यह ठेकेदारों की अपनी रणनीति है। नियमों का पालन हो रहा है और हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी प्रकार की अनियमितता न हो।”
दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में छूट
इस तरह के ऑफर पहले दिल्ली में भी देखने को मिले थे, जहां शराब की बिक्री को बढ़ाने के लिए ‘1+1 फ्री’ स्कीम चलाई गई थी। अब नोएडा में भी यह रणनीति अपनाई जा रही है। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी ठेकेदार द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। यह ऑफर 31 मार्च की रात 12 बजे तक जारी रहेगा, जिसके बाद नई शराब नीति लागू होगी। फिलहाल, शराब प्रेमी इस खास मौके का जमकर फायदा उठा रहे हैं।