Noida News: नोएडा (Noida) पुलिस ने नाराज होकर लापता हुए दो बच्चों को सुरक्षित ढूंढ निकाला और उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया। इस काम में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी।
बच्चों के लापता होने की सूचना मिलने पर गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सात टीमें गठित कीं। पुलिस ने इनकी खोज में 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके बाद दोनों बच्चों को दिल्ली से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
नाराज होकर लापता हुए थे बच्चे
सूचना मिलने पर, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बच्चों की तलाश के लिए सात टीमें बनाई गईं। पुलिस ने शहर के कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसके बाद दोनों बच्चों का पता दिल्ली में लगा। पुलिस ने उन्हें वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़े: Kushinagar: अस्पताल का बिल न चुकाने पर पिता ने 20 हजार रुपये के लिए बेच दिया अपना बेटा
परिजनों ने पुलिस का जताया आभार
नोएडा पुलिस की इस कामयाबी की चारों ओर तारीफ हो रही है। बच्चों के परिजनों ने पुलिस की सराहना की, और बच्चों की तलाश में जुटी टीम के पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। बच्चों को पाकर उनके परिजन बेहद खुश नजर आए।
यह भी पढ़े: संतों की नाराजगी के बाद भगवान शिव पर की गई टिप्पणी को लेकर अनिरुद्धाचार्य नें मांगी माफी