Panchayat elections plantation campaign/आशुतोष अग्निहोत्री/ नोएडाः मिशन 2027 फतह करने की तैयारियों में लगी बीजेपी पौधरोपण अभियान के सहारे प्रदेश की आधी आबादी संग भावनात्मक कार्ड खेलने जा रही है. दरअसल यूपी में पौधरोपण अभियान शुरू होने जा रहा है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इसे “एक पेड़ मां के नाम” दिया है. संगठन के पदाधिकारियों मंत्रियों और सूबे के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस अभियान को आंदोलन के रूप में लेने के निर्देश सीएम ने दिए हैं.
नौ जुलाई से शुरू हो रहा अभियान
Panchayat elections पौधरोपण महाभियान की शुरूआत नौ जुलाई से होने जा रही है. एक ही दिन में पूरे प्रदेश में करीब 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है. इनमें जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, चिकित्सक, शिक्षक, समाजसेवी, युवा, महिला बच्चे सभी से आह़वान किया गया है. अभियान में समाज के हर तबके से लोगों को जोड़ने को कहा गया है. सीएम ने पौधरोपण के साथ ही उसका संरक्षण करने की अपील भी की है. जो लोग पौधे रोपेंगे वे उसके संरक्षण का संकल्प लेंगे, साथ ही उसकी फोटो अपलोड भी करेंगे.
एक दिन में छह करोड़ लोग जुड़ेंगे
नौ जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ पौधरोपण शुरू होगा. इनमें कुल छह करोड़ लोग जुटेंगे, अब तक के आंकड़ों के अनुसार करीब 3.40 करोड़ छात्र, 60,182 जनप्रतिनिधि, 2.24 करोड़ किसान, 13.45 लाख सरकारी कर्मचारी, 4.70 लाख अधिवक्ता, 27,270 स्वयंसेवी संस्थाएं, और करीब 50 से अधिक किसान संगठन भी शामिल होंगे.
ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए पौधरोपण जरूरी : सीएम योगी
रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने पूरे प्रदेश के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, सभासद व ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए. सीएम ने यह भी कहा कि जिस तरीके से पिछले कई साल में ग्लोबल वार्मिंग हुई है वह आने वाले समय में खतरनाक है. पौधरोपण से पर्यावरण को बचाया जा सकता है.
Panchayat elections में मिलेगी संजीवनी
सीएम ने जिस अंदाज में पौधरोपण को लेकर जनप्रतिनिधियों से संवाद किया और उसे मां और परिवार से जोड़ने की सलाह देते हुए उसे संरक्षित करने पर जोर दिया उससे मायने लगाए जा रहे हैं कि 2027 से पहले माहौल बनाने का एक और प्रयास है जो अगले साल अपैल में संभावित Panchayat elections में बीजेपी के लिए बूस्टर डोज का काम करेगा. पौधरोपण और फिर पौधों के संरक्षण के नाम पर पंचायतों की आर्थिक मदद भी हो जाएगी. इससे नाराज चल रहे प्रधानों को भी साधने का एक मौका मिलेगा.
सपा और कांग्रेस का गठजोड़ बन रहा परेशानी
पिछले लोकसभा चुनाव से यूपी में सपा और कांग्रेस का गठजोड़ बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. यूपी में लोकसभा की 80 में से 43 सीटें जीत चुकी सपा और कांग्रेस गठबंधन में बाहरी तौर पर भले ही तलवारें खिची हैं, कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद इमरान मसूद सहित तमाम नेता अब एकला चलो का राग समय समय पर अलापते रहते हैं. लेकिन बीजेपी से लड़ाई में दोनों पार्टियां एकजुट हैं. बीजेपी को भी पता है कि सपा कांग्रेस के गठजोड़ से पार पाना मौजूदा हालात में आसान नहीं है, ऐसे में बीजेपी की ओर से लगातार कुछ न कुछ नया करने का प्रयास किया जा रहा है. पौधरोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम भी आने वाले समय में बीजेपी के लिए आक्सीजन का काम कर सकता है…