OP Rajbhar Attack Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का पारा चढ़ा हुआ है। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। मेरठ में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश मुसलमानों से वोट तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें कभी नेतृत्व नहीं देना चाहते। उन्होंने 2027 चुनाव से पहले सपा को मुस्लिम चेहरा मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती दी। राजभर ने दावा किया कि मोदी-योगी शासन में 51 मुस्लिम युवा आईएएस बने हैं, जिससे स्पष्ट है कि मुसलमान अब शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं। आजम खां को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2027 में वह एक केंद्रीय भूमिका में नजर आएंगे और अखिलेश का ‘राजनीतिक खेल’ फेल हो जाएगा।
राजभर का सीधा तंज: मुस्लिम वोट चाहिए, नेतृत्व नहीं
सुभासपा प्रमुख और यूपी के पंचायत राज मंत्री OP Rajbhar ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह केवल मुसलमानों से वोट लेना जानते हैं, उन्हें नेतृत्व देने की इच्छा नहीं रखते। राजभर ने कहा, “अगर अखिलेश वाकई PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को मजबूत करना चाहते हैं तो किसी मुस्लिम चेहरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा में दोहरा रवैया है—एक ओर मुसलमानों से हमदर्दी जताई जाती है, दूसरी ओर उन्हें राजनीतिक हाशिये पर रखा जाता है।
मोदी-योगी शासन में 51 मुस्लिम बने IAS
मेरठ सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अब तक 51 मुस्लिम युवा आईएएस बने हैं। उन्होंने इसे मुस्लिम समाज की शिक्षा की ओर बढ़ती जागरूकता का संकेत बताया। साथ ही उन्होंने कहा, “अब मुस्लिम युवा पत्थर नहीं, पेन उठा रहे हैं। यह सरकार की नीयत और नीति का नतीजा है।” उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश केवल अपनी जाति की चिंता करते हैं, बाकी पिछड़ों की उपेक्षा करते हैं।
आजम खां को लेकर दिया बड़ा बयान
OP Rajbhar ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां को लेकर सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि उन्हें फंसाने में सपा के ही कुछ नेताओं का हाथ है। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव रमाकांत यादव से मिलने जेल जा सकते हैं, लेकिन आजम खां से मिलने सीतापुर जेल नहीं जाते।” उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2027 के चुनाव में आजम खां एक बड़ी भूमिका निभाएंगे और अक्टूबर-नवंबर तक राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर होगा जिसमें अखिलेश यादव फेल हो जाएंगे।
पंचायत चुनाव पर भी की घोषणा
OP Rajbhar ने बतौर पंचायत राज मंत्री बताया कि 2026 में प्रदेश में पंचायत चुनाव तय समय पर कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के आदेश दे दिए हैं। बिहार की वोटर लिस्ट को लेकर चल रहे विवाद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “कुछ दल चाहते हैं कि मृतकों के नाम भी सूची में रहें, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।”
सुरक्षा को लेकर बोले- ‘जाको राखे साइयां…’
अपनी सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी तरह के खतरे की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, “जाको राखे साइयां, मार सके न कोई।” बलिया में बेटे द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर पर उन्होंने कहा कि बेटे को चिंता हो सकती है, लेकिन वे खुद को पूरी तरह सुरक्षित मानते हैं। इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब एक ताकतवर प्रधानमंत्री की हत्या हो सकती है, तो किसी को भी खतरा हो सकता है।