पाकिस्तानी मंत्री की इंटरनेशनल बेइज्जती: झूठ बोले, एंकर ने दिखाया आइना, VIDEO वायरल

भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने इंटरव्यू में झूठे दावे किए, लेकिन इंटरनेशनल एंकर ने पुराने बयानों और लादेन का हवाला देकर उनकी ऐसी बेइज्जती कर दी कि वीडियो वायरल हो गया।

Atta Tarar

Atta Tarar Interview: भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में सफाई देता फिर रहा है, लेकिन उसके मंत्री अताउल्लाह तराड़ की एक इंटरव्यू के दौरान हुई बेइज्जती सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। स्काई न्यूज के एक इंटरनेशनल शो में जब तराड़ भारत पर आरोप मढ़ रहे थे, तभी एंकर ने उन्हें उन्हीं के देश के नेताओं के पुराने बयानों से घेर लिया। आतंकियों को पनाह देने के मुद्दे पर पाकिस्तानी मंत्री झूठ पर झूठ बोलते रहे, लेकिन एंकर ने परवेज़ मुशर्रफ, ख्वाजा आसिफ और यहां तक कि ओसामा बिन लादेन की एबटाबाद में मौजूदगी का हवाला देते हुए उन्हें बुरी तरह एक्सपोज कर दिया। यह इंटरव्यू पाकिस्तान के दावों की पोल खोलने वाला साबित हुआ।

स्काई न्यूज पर पाकिस्तानी मंत्री की बोलती बंद

पाकिस्तान के सूचना मंत्री Atta Tarar ने दावा किया कि भारत ने पांच स्थानों पर हमला कर नागरिकों को मारा, जबकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को मौके पर ले जाने का कार्यक्रम तय था। जब उनसे पूछा गया कि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई आतंकी कैंप नहीं हैं।

एंकर ने सुनाए पुराने पाक कबूलनामे

एंकर ने Atta Tarar को याद दिलाया कि पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ही हाल में कहा था कि पाकिस्तान ने आतंकियों को सालों तक समर्थन दिया। उन्होंने परवेज़ मुशर्रफ, बेनज़ीर भुट्टो और बिलावल भुट्टो के बयानों का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा, “2018 में अमेरिका ने फंडिंग बंद कर दी थी क्योंकि पाकिस्तान आतंकियों को आश्रय दे रहा था।” इस पर तराड़ बौखला गए और सफाई देने लगे कि रक्षा मंत्री की बातों को गलत समझा गया।

‘लादेन भी तो आपके यहां मिला था’

जब Atta Tarar ने खुद को आतंक के खिलाफ फ्रंटलाइन स्टेट बताया तो एंकर ने तुरंत पलटवार किया कि ओसामा बिन लादेन भी तो पाकिस्तान में मिला था। उन्होंने सवाल किया कि अगर पाकिस्तान के पास सबूत हैं तो वह उन्हें इंटरनेशनल फोरम पर क्यों नहीं पेश करता? क्या यह सब सिर्फ प्रोपेगैंडा नहीं है?

तराड़ बोले- भारत ने बिना जांच हमला किया

पाक मंत्री Atta Tarar ने कहा कि पहलगाम हमले की जांच के लिए पाकिस्तान तैयार था और वह UN तथा अन्य देशों को शामिल करना चाहता था, लेकिन भारत ने हमला कर दिया। इंटरव्यू में बार-बार बौखलाते तराड़ अंत में सिर्फ यह कहते रह गए कि भारत हमारी शांति की भावना को कमजोरी न समझे, नहीं तो जवाब तीखा होगा।

Operation Sindoor: भारतीय सेना की कार्रवाई पर बॉलीवुड सेलेब्स की गूंज, देशभक्ति में डूबे दिखे सितारे

Exit mobile version