Pakistani spy Shehzad arrest: उत्तर प्रदेश एंटी-टेरेरिस्ट स्क्वॉड (UP ATS) की कार्रवाई में एक बड़ा पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क उजागर हुआ है। मुरादाबाद से गिरफ्तार किए गए रामपुर निवासी शहजाद ने पूछताछ में ऐसे खुलासे किए हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का कारण हैं। शहजाद केवल एक मोहरा नहीं, बल्कि ISI के एक व्यापक नेटवर्क का हिस्सा था जो भारत में रहकर संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहा था। इस नेटवर्क का संचालन पाकिस्तानी दूतावास से जुड़े अधिकारी दानिश के माध्यम से किया जा रहा था। ATS अब इस पूरे जाल को ध्वस्त करने में जुट गई है।
दानिश से मिला था ISI का कनेक्शन
Pakistani spy शहजाद की गिरफ्तारी 18 मई को मुरादाबाद से हुई थी। वह रामपुर जिले के टांडा कस्बे का निवासी है। पूछताछ में शहजाद ने खुलासा किया कि उसका संपर्क पाकिस्तान दूतावास में तैनात अधिकारी अहसान-उर-रहमान उर्फ दानिश से था। दानिश ने ही उसे पाकिस्तान का वीजा दिलवाया था और वहीं से उसकी ISI से मुलाकात करवाई गई थी। दो बार पाकिस्तान जाने के दौरान शहजाद ने ISI के हैंडलरों से ट्रेनिंग ली और भारत में सिम कार्ड के जरिए जासूसी नेटवर्क संचालित करने का तरीका सीखा।
फर्जी सिम और टेलीग्राम से चलता था नेटवर्क
Pakistani spy शहजाद भारत में फर्जी नाम और पते से सिम कार्ड हासिल करता था और उनका OTP पाकिस्तान में बैठे ISI एजेंटों को भेजता था। इन सिम कार्ड्स के जरिए एजेंट भारत में मौजूद होने का भ्रम फैलाकर टेलीग्राम अकाउंट्स चलाते थे और संवेदनशील जानकारी साझा करते थे। यह तरीका सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए प्रयोग किया जाता था।
तस्करी की आड़ में भेजे जा रहे थे लोग
ATS की जांच में सामने आया कि शहजाद कॉस्मेटिक्स, मसाले, कपड़े आदि की तस्करी की आड़ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय था। वह लोगों को ISI के लिए काम करने के इरादे से पाकिस्तान भेजने में भी शामिल था। इन लोगों के दस्तावेज और यात्रा का पूरा इंतजाम पाकिस्तानी एजेंटों द्वारा किया जाता था।
ज्योति मल्होत्रा से भी हो सकता है लिंक
ATS को शक है कि शहजाद का संबंध हाल ही में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी हो सकता है, जो ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई थी। ATS अब बैंक खातों और अन्य संदिग्धों की कड़ियां जोड़ रही है।
यह नेटवर्क जितना गहरा है, उतना ही खतरनाक भी।