Pankaj Chaudhary UP BJP President: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आखिरकार अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के निर्विरोध निर्वाचन का औपचारिक ऐलान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ के लोकभवन में आयोजित एक समारोह में किया। पूर्वांचल के महाराजगंज से सात बार के अनुभवी सांसद और कुर्मी (OBC) समुदाय से आने वाले पंकज चौधरी की इस पद पर ताजपोशी को भाजपा का एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है।
उनकी नियुक्ति के पीछे पार्टी की गहरी रणनीति विपक्ष के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समीकरण की काट करना और राज्य के महत्वपूर्ण ओबीसी वोट बैंक पर अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत करना है। अब उनके सामने आगामी चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने और रणनीति बनाने की महत्वपूर्ण चुनौती होगी।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Union MoS Pankaj Chaudhary has been elected as the State BJP President.
Union Minister Piyush Goyal, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and other BJP leaders felicitated him. pic.twitter.com/SiNg0UVlyr
— ANI (@ANI) December 14, 2025
Pankaj Chaudhary की ताजपोशी और राजनीतिक मायने
Pankaj Chaudhary , जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बेहद विश्वस्त माने जाते हैं, उनकी संगठनात्मक क्षमता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के रूप में अनुभव भी इस चयन का एक प्रमुख कारण है। उनका मजबूत आधार पूर्वांचल है, जो उत्तर प्रदेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाता है। उनकी नियुक्ति से इस क्षेत्र में पार्टी को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
पीयूष गोयल ने समारोह में यह घोषणा करते हुए खुशी व्यक्त की कि “भाई पंकज चौधरी को सर्वसमिति से चुन लिया गया है।” इस दौरान राष्ट्रीय परिषद का निर्वाचन भी हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नए अध्यक्ष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन की राजनीति में भूमिकाएँ बदलती रहती हैं और संगठन से ही सब कुछ तय होता है।
Pankaj Chaudhary के सामने अब पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने, आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाने, और केंद्रीय व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने जैसे कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक लक्ष्य होंगे। उनका अनुभव पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मददगार साबित हो सकता है।







