Pilibhit News : पीलीभीत में प्रेमिका ने खाया जहर, थाने पहुंचने के बाद इलाज के दौरान हुई मौत

मौत से पहले प्रेमिका का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें प्रेमिका प्रेमी पर कार्रवाई न करने की बात कहते हुए अमरिया थाना प्रभारी पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं..

Pilibhit News :  पीलीभीत से एक खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि पीलीभीत के अमरिया में प्रेमिका ने जहर खाया और जहर खाने के बाद थाने पहुंची आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो वहीं इलाज के दौरान मौत हो गई.

जहर खाने से पहले बनाया वीडियो

वहीं मौत से पहले प्रेमिका का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें प्रेमिका प्रेमी पर कार्रवाई न करने की बात कहते हुए अमरिया थाना प्रभारी पर कई गम्भीर आरोप लगाए है. वहीं अब इस मामले में एसपी ने वायरल वीडियो की जांच सीओ सिटी को सौंपी है और दो दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शब का अन्तिम संस्कार कर दिया गया है इस दौरान घर पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ मौजूद रही आपको बता दें रेप के मुकदमे में लगाई गई फाइनल रिपोर्ट और युवती के वीडियो में आए तथ्यों के बारे में सीओ सिटी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा 

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने अमरिया थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। थाने के सभी पुलिसकर्मियों को बुलाकर भी जानकारी ली गई। इस मामले में अभी तक युवती के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

आपको बता दें अमरिया क्षेत्र की रहने वाली युवती ने आरोपी से शादी कराने की मांग को लेकर थाना अमरिया में शिकायत दर्ज कराई थी। बुधवार को युवती एसओ अमरिया से मिली और जहर खाकर आने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने युवती को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जिला चिकित्सालय में युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें युवती ने थानाध्यक्ष पर जहर खाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए। इस मामले में एसपी ने सीओ सिटी को वायरल वीडियो के बारे में जांच सौंपकर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।

Exit mobile version