Pink Auto Service Started in Agra: हर की सड़कों पर जल्द ही पिंक ऑटो चलती दिखाई देंगी। बुधवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया। मिशन शक्ति फेज-तीन के तहत महिलाओं को पिंक ऑटो रिक्शा के परमिट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। कुल 100 परमिट जारी किए जाएंगे, जिनमें से पहले चरण में 50 पिंक ऑटो को परमिट दिया जाएगा।
पिंक ऑटो रिक्शा को आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इनमें जीपीएस सिस्टम और पैनिक बटन लगाया जाएगा, जो पुलिस थाने से जुड़ा रहेगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। इसके साथ ही महिला चालकों को सुरक्षित संचालन के लिए तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। देशी-विदेशी पर्यटकों की मदद के लिए पर्यटन विभाग और होटल एसोसिएशन की ओर से सात दिन का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। पिंक ऑटो को शहर के प्रमुख होटलों में मुफ्त पार्किंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा तमाम ऐतिहासिक स्मारकों को जोड़ने वाले रूट पर भी इन्हें चलाने की अनुमति होगी, ताकि पर्यटक आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकें।
मेट्रो स्टेशन तक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में 10 प्रमुख फीडर रूट पर सीएनजी वाहन भी चलाए जाएंगे। मेट्रो द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई थी कि लोगों को स्टेशन तक पहुंचने में परेशानी होती है। फीडर वाहनों के शुरू होने से यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। बैठक में उप परिवहन आयुक्त विदिशा सिंह, आरटीओ अरुण कुमार, एआरटीओ आलोक कुमार, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल मौजूद रहे।
207 पुराने परमिट रद्द, नए परमिट जारी
बैठक में नए और रद्द हुए परमिटों का ब्यौरा भी पेश किया गया। आगरा में विभिन्न श्रेणी के 346 नए परमिट जारी किए गए, 105 परमिटों का नवीनीकरण किया गया और 207 परमिट रद्द कर दिए गए। फिरोजाबाद में 244 नए परमिट जारी किए गए, 21 का नवीनीकरण हुआ और 192 परमिट निरस्त किए गए। मथुरा में 268 नए परमिट जारी हुए, 40 का नवीनीकरण हुआ और 171 परमिट रद्द किए गए। वहीं, मैनपुरी में 239 नए परमिट जारी किए गए, 14 का नवीनीकरण हुआ और 71 परमिट रद्द किए गए।
