कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीएसए मैदान से सड़क और विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही कानपुर मेट्रो हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम के परिवारवालों से भी मिलेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के लिए बिल्कुल घर की तरह बना हुआ सादा खाना तैयार किया जा रहा है, जिसमें नमक, मिर्च, मसाले और घी की मात्रा कम ही रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर लैंड करेगा। यहां से वह हेलीकॉक्टर से सीएसए पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर के लोगों को करोड़ों की सौगात देने के साथ ही अंडरग्राउंड मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर विजिट से पहले उनके भोजन को लेकर पीएमओ की ओर से निर्देश जारी हुए हैं। जिला प्रशासन और खाद्य आपूर्ति एवं औषधि प्रशासन की ओर भोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
प्रधानमंत्री के भोजन के लिए अरहर की दाल, लौकी की सब्जी, तरोई की सब्जी, चावल, रोटी और चने का मेन्यू रखा गया है। उनमें मिर्च मसाले और कोई भी फैंसी चीजें जैसे क्रीम आदि नहीं रहेंगी। रोटी भी मल्टीग्रेन आटे से बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान चाय भी पी सकते हैं। मीठे को लेकर कोई विशेष निर्देश नहीं हैं। फिर भी अगर उन्होंने मीठा खाने की इच्छा जताई तो उनके लिए शुगर फ्री रसमलाई और गुड़ व बादाम का हलवा परोसा जा सकता है।
भोजन पीएमओ की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ही तैयार किए जाएंगे। जिला खाद्य अधिकारी संजय प्रताप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर खानपान से संबंधित वीआईपी व्यवस्था होती है। पूरी देखरेख एसपीजी की रहती है। जो भी खाना बनेगा, खाद्य विभाग उसकी जांच करेगा। बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं। शुक्रवार को वह साबसे पहले बिहार काराकाट इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कानपुर के लिए उड़ान भरेंगे। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर में ही भोजन करेंगे।