Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
शायर मुनव्वर राना ने योगी की मां से मुलाकात पर लिखा- 'माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं'

शायर मुनव्वर राना ने योगी की मां से मुलाकात पर लिखा- ‘माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं’

CM Yogi Uttarakhand: योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे की चर्चित तसवीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रही है. हाल ही में शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana on Yogi) ने अपने ट्विटर अकाउंट से वो चर्चित फोटो शेयर की है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में 28 साल बाद अपनी मां से मुलाकात की थी।

योगी 28 साल बाद अपने पैतृक गांव गए थे। शायर मुनव्वर राना यूं तो योगी आदित्यनाथ के आलोचक माने जाते हैं, लेकिन मां पर उन्होंने कई रचनाएं लिखी हैं, जिनमें से एक कविता की दो पंक्तियां उन्होंने सीएम योगी की मां के साथ तस्वीर में कैप्शन के तौर पर लिखी है।

उन्होंने लिखा, ”मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं।

इस कविता में मुनव्वर राना आगे लिखते हैं,

कम-से कम बच्चों के होठों की हंसी की ख़ातिर
ऐसी मिट्टी में मिलाना कि खिलौना हो जाऊं

सोचता हूं तो छलक उठती हैं मेरी आंखें
तेरे बारे में न सोचूं तो अकेले हो जाऊं

इस तसवीर को साझा करते हुए मुनव्वर राना (Munawwar Rana on Yogi) कहते हैं, आज सवेरे-वेर मैने देखा कि योगी जी अपनी मां से मिलने गए हैं। अपनी मां के आंचल के नीचे खड़े हैं। मैने हमेशा मोहब्बत की बात की है और मां से मुहब्बत करने वाले मुझे अच्छे लगते हैं। मेरी यही कमजोरी है कि जो मां से मोहब्बत करता है मुझे अच्छा लगता है। क्योंकि मेरी मां अब नहीं है, इसलिए जब भी कोई मां से मिलता है, इसी बहाने मैं अपनी मां से मिल लेता हूं।

मां पर लिखी गई मुनव्वर राना की रचना साहित्य, शायरी और गजल प्रेमियों की जुबान पर है. ये लाइन कुछ इस तरह हैं.

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई

मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से मां आई

योगी की दोबार जीत पर प्रदेश छोड़ने की कही थी बात

आपको बता दें कि 2022 उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान मुनव्वर राना सीएम योगी की तल्ख आलोचना करने नजर आए थे। वो साल की शुरूआत में चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने कहा था कि अगर योगी जी दोबारा सत्ता में आए तो वो प्रदेश छोड़ देंगे। तब मुनव्वर राना ने कहा था कि अपनी मिट्टी को छोड़ने में दुख तो होता है, लेकिन जब घोसला खतरे में हो तब चिढ़िया भी अपना आशियाना छोड़ देती है।

मुनव्वर राना योगी आदित्यनाथ के सख्त आलोचकों में से एक हैं। उन्होंने कहा था कि यदि योगी फिर से सत्ता में आ जाते हैं तो वो दिल्ली या कोलकाता चले जाएंगे। साथ ही कहा था कि उनके पिता को पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं था, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश छोड़ना पड़ेगा।

(BY: Vanshika Singh)

Exit mobile version