बरेली। 64 साल के बाद रमजान के महिने में होली और जुमा एक साथ पड़े। जिसके कारण पुलिस के अधिकारी-जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई। 48 घंटे से ज्यादा समय तक जांबाजों ने जगकर होली-जुमा को आन-बान और शान के साथ संपन्न करवाया। बिना किसी खलल के पर्व निपट गया तो शनिवार को पुलिसवालों ने होली मनाई। पुलिसलाइन परिसर पर होलिकाउत्सव का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें अफसर और जवान एक रंग में नजर आए। फिल्मी गानों में डांस किया तो फागकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
होली का उत्सव खूब धूमधाम से मनाया
बरेली पुलिसलाइन में पुलिसकर्मियों ने अफसरों के साथ शनिवार को होली खेली। इस मौके पर एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह,कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव, संदीप सिंह, देवेंद्र सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने होली का उत्सव खूब धूमधाम से मनाया। डीजे पर एसएसपी अनुराग आर्य ने जमकर डांस किया।
सभी पुलिस अधिकारी जमकर नाचे।
होली पर अफसर-जवानों ने ये देश है वीर जमानों का, तेरी आंखों का ये काजल जैसे गानों पर जमकर किया। इस बीच ढोल बालों ने भांगड़ा बजाया तो पुलिसकर्मी और सभी पुलिस अधिकारी जमकर नाचे। जिले के एसएसपी अनुराग आर्या कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। ढोलक बजाई। फाग गुनगुनाया और जमकर डांस किया। पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने अपने हाथों से रंग लगाया। मिठाई खिलाई और होली की शुभकामना दी। पुलिसकर्मियों ने भी अपने अफसर के चेहरे को भी रंग से लाल कर दिया। ये सिलसिला कई घंटे तक चला।
डीएम रविंद्र कुमार के आवास पर पहुंचा काफिला
इसके बाद पुलिस लाइन से बस में भरकर काफिला सबसे पहले डीएम रविंद्र कुमार के आवास पर पहुंचा जहां जमकर होली खेली गई। उसके बाद बस भरकर पुलिस अधिकारी आईजी के आवास पर पहुंचे जहां होली उत्सव की सारी व्यवस्था थी। वहां पर डीजे लगा हुआ था और ड्रमों के रंग भरकर रखा हुआ था। चुनरी में परफ्यूम लगावे चुनरी में, होली खेले रघुवीरा जैसे गाने कब डीजे पर बजे तो हर कोई झूमने को मजबूर हो गया। अधिकारी भी पुलिसवालों के साथ होली खेली। डांस किया और फाग के गीत गाए। मिठाई खिलाई और होली की बधाई दी।
जिले के सभी अधिकारी शामिल हुए
इस बार पुलिस लाइन में खास तैयारियां की गई थीं, ताकि सभी पुलिसकर्मी बिना किसी बाधा के इस खुशी को मना सकें। इस खास मौके पर जिले के सभी अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्साह में शामिल हुए। पुलिस लाइन में ढोल-नगाड़ों की धुन पर सभी अधिकारी और जवान झूमते नजर आए। इस दौरान सभी ने अपनी वर्दी और पद की औपचारिकता को भूलकर आपसी भाईचारे के साथ रंगों में सराबोर होली मनाई।