Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
असद के फोन से मिला उसके काले कारनामे का VIDEO

UP News: असद के फोन से मिला उसके काले कारनामे का VIDEO, शख्स को नंगा कर मारते दिख रहे गुर्गे

उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले अतीक अहमद के बेटे असद का मोबाइल काफी राजों से पर्दा उठा रहा है। असद के मोबाइल से कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आई है, जिनसे लगता है कि वह अपने आपको डॉन समझता था। वहीं एक तस्वीर में उसके चेहरे पर Don लिखा हुआ है। इस तस्वीर के अलावा असद के मोबाइल से एक युवक की पिटाई का वीडियो भी मिला है।

असद के मोबाइल फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं जो ये गवाही देते हैं कि अपने माफिया डॉन पिता के रास्ते पर असद कॉलेज के दिनों से ही निकल चुका था। कॉलेज में उसका नाम डॉन था। कॉलेज की फेयरवल पार्टी में उसने गाल पर DON लिखावाय हुआ था। इसद के गाल पर DON लिख कर दिल का निशान बनाया गया था। वहीं एक दूसरी तस्वीर में असद बैठा हुआ है और उस पर लिखा हुआ है LAND OF THE ULTIMATE GANGSTER यानी डॉन अतीक का बेटा असद भी डॉन ही बनना चाहता था और खुद अतीक ने जेल से मोहम्मद मुस्लिम को धमकी भरे मैसेज में लिखा था कि मेरे बेटे ना वकिल बनेंगे, न डॉक्टर। एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद का मोबाइल फोन एक-एक करके बड़े राज खोल रहा है।

असद के लखनऊ वाले फ्लैट का है वीडियो

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असद के फोन से एक वीडियो भी बरामद किय गया है। जिसमें एक शख्स को बुरी तरह नंगा करके पीटा जा रहा है। लात घूंसो से बेल्ट से उस शख्स की पिटाई की जा रही है। वीडियो लखनऊ के एक फ्लैट का बताया जा रहा है। जहां असद रहता था।वीडियो में 3 से 4 लोग दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि वीडियो में असद नहीं दिखाई दे रहा है। वीडियो में जिस तरह से पीटा जा रहा है, ऐसे ही और भी लोगो को पीटा जाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लड़कों की पिटाई का वीडियो बनाया जाता था और वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल करके डर और दहशत फैलाया जाता था। असद के मोबाइल से मिले वीडियो और तस्वीरें बताती हैं कि असद का अंजाम एक न एक दिन वैसा ही होना था, जैसे एक अपराधी का होता है।

Exit mobile version