CM योगी के बर्थडे पर ‘अजेयः द अनटोल्ड ऑफ ए योगी’ का पोस्टर लॉन्च, जानें कब रिलीज होगी मूवी

The Untold Story of a Yogi Release Date: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर निर्माताओं ने उनकी अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है।

लखनऊ। The Untold Story of a Yogi Release Date उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 5 जून को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूरे देश से लोग उन्हें शुभकामना दे रहे हैं तो वहीं ‘महाराज जी’ के प्रशंसक केक काटकर बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर ’अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के मेकर्स ने एक नए पोस्टर और टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है, जो जल्द ही रूपहले पर्दे पर दर्शक देख सकेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर ’अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ फिल्म का पोस्ब्टर और टीजर लॉन्च हो गय। साथ ही फिल्म ‘अजेय द अनटोल्ड ऑफ ए योगी’ के रिलीज डेट की भी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। फिल्म सम्राट सिनेमैटिक्स बैनर तले बन रही है। फिल्म की कहानी सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। फिल्म अगस्त के महिने में सिनेमाघरों पर दर्शक देख सकेंगे।

‘अजेयः द अनटोल्ड ऑफ ए योगी’ फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ’द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है। फिल्म का जो पोस्टर रिलीज किया गया है, उसके मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार अभिनेता अनंत जोशी निभा रहे हैं। वह पोस्टर में भगवा वस्त्र पहने दिख रहे हैं। वहीं उनके चेहरे पर तेज और माथे पर चंदन भी नजर आ रहा है। इसके साथ ही पोस्टर में वह जमीन पर बैठे हुए भी दिख रहे हैं।

मेकर्स ने ’अजयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के नए पोस्टर के साथ 48 सेकंड का एक टीजर भी जारी किया है। टीजर में योगी आदित्यनाथ के आम जिंदगी से लेकर योगी बनने तक की झलक दिखाई गई। टीजर में बताया कि अजय उर्फ योगी आदित्यनाथ अपने जीवन के उद्देश्य के लिए घर, परिवार सबकुछ त्याग देते हैं। टीजर के बैकग्राउंड में बॉलीवुड एक्टर परेश रावल का वॉयस ओवर भी सुना जा सकता है।

परेश रावल कहते हैं, वो कुछ नहीं चाहता था, पर सब उसे चाहते थे, वो शिष्य बनने आया था, पर जनता ने उसे सरकार बना दिया। निर्माता रितु मेंगी ने कहा, इस खास अवसर पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान करना योगीजी के असाधारण जीवन को दिल से श्रद्धांजलि है। जो लाखों लोगों को प्रेरित करता है। अपने मूल में, अजय त्याग, कर्तव्य और धर्म से प्रेरित परिवर्तन को दर्शाते हैं। रितु मेंगी ने कहा फिल्म दशकों जरूर पसंद आएगी।

रवींद्र गौतम निर्देशित और रितु मेंगी द्वारा निर्मित, दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे द्वारा स्क्रीनप्ले तैयार की गई है। फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर बी-लाइव प्रोडक्शंस (सूरज सिंह) हैं, जिसमें विष्णु राव फोटोग्राफी के निर्देशक हैं और उदय प्रकाश सिंह प्रोडक्शन डिजाइन संभाल रहे हैं। ’अजयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में अनंतविजय जोशी प्रमुख भूमिका में हैं। वहीं, अनंत जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत और सरवर आहूजा को-स्टार के तौर पर नजर आएंगे।

शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग बायोग्राफी ’द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित ’अजय’ एक ऐसे व्यक्ति की जीवन यात्रा को दर्शाती है, जिसने भारत के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक नेताओं में से एक बनने के लिए सांसारिक इच्छाओं को त्याग दिया। शांतुनी ने फिल्म के पोस्टर को एक्स पर शेयर किया है। बता दें, यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

 

Exit mobile version