Poultry Farming: रोजगार के नये मौके दे रही यूपी सरकार…पोल्ट्री फार्म खोलने वालों के लिए तोहफा, कमाएं लाखों

योगी सरकार ने पोल्ट्री फार्मिंग को प्रोत्साहित करने के लिए कुक्कुट विकास नीति 2022 में संशोधन किया है। नई नीति के तहत एक करोड़ रुपये तक की ब्याज सब्सिडी, बिजली बिल में छूट और भूमि पर स्टाम्प शुल्क में छूट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

Poultry Farming

Poultry Farming: उत्तर प्रदेश में पोल्ट्री फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कुक्कुट विकास नीति 2022 में संशोधन की जानकारी देते हुए बताया कि अब Poultry Farming खोलने पर एक करोड़ रुपये तक ब्याज सब्सिडी और बिजली बिल में छूट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश हर साल 18% अंडा उत्पादन में वृद्धि कर रहा है और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। नई नीति से न सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि 300 करोड़ रुपये का निवेश भी आकर्षित होगा। सरकार ने गोवंश संरक्षण को लेकर भी ठोस कदम उठाने की घोषणा की है।

Poultry Farming को बढ़ावा देने के लिए नई सुविधाएं

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कुक्कुट विकास नीति 2022 में बड़े बदलाव किए हैं। इस नीति के तहत:

प्रदेश में अंडा उत्पादन में हर साल 18% की वृद्धि हो रही है। मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 129 पोल्ट्री इकाइयों के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किए गए हैं, जिससे 300 करोड़ रुपये का निवेश और लगभग 12 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

गोवंश संरक्षण पर भी विशेष ध्यान

पशुधन मंत्री ने गोवंश संरक्षण के लिए भी सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी गो-आश्रय स्थलों में हरे चारे, स्वच्छ पानी और ठंड से बचाव के लिए समुचित इंतजाम किए जाएं। ठंड को देखते हुए गोवंश आश्रय स्थलों को टाट-बोरे से ढकने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का हिस्सा बनने का लक्ष्य

बैठक में प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक ने योजनाओं की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दे रही है। पोल्ट्री फार्मिंग और पशुधन विकास इसके अहम हिस्से हैं, जिनसे प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

योगी सरकार की यह पहल न सिर्फ किसानों और युवाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि प्रदेश को आत्मनिर्भरता की राह पर भी अग्रसर करेगी।

यहां पढ़ें: Nexus software: RPF के हत्थे चढ़ा जालसाज, करता था ये काम… लोगों को नहीं मिलता था टिकट तत्काल
Exit mobile version