Pratapgarh incident: प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के भदोही गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में विवाहिता दुर्गेश्वरी (30) ने अपनी दो मासूम बेटियों लक्ष्मी, उजाला और बेटे रौनक के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों बच्चे केवल डेढ़ साल के थे और एक साथ जन्मे थे। इस दुखद घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला अपने शराबी पति संदीप उर्फ राजतेजा द्वारा हो रहे उत्पीड़न से परेशान थी, जिसके चलते उसने यह खौ़फनाक कदम उठाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Pratapgarh पुलिस जांच की जानकारी
यह घटना उस समय घटी जब दुर्गेश्वरी ने अपने शराबी पति संदीप की हिंसा से तंग आकर अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में खुद को बंद कर लिया। संदीप, जो शराब का आदी है, अक्सर नशे में अपनी पत्नी को मारता-पीटता था। परिवार के सदस्य बताते हैं कि दुर्गेश्वरी लंबे समय से इस हिंसा को झेल रही थी, जिसके चलते वह मानसिक तनाव का शिकार हो चुकी थी।
फांसी के फंदे से लटकने से पहले दुर्गेश्वरी ने सबसे पहले अपने बच्चों को मौत की नींद सुला दिया और फिर खुद भी फांसी लगा ली। सुबह देर तक कमरे से कोई आवाज न आने पर दुर्गेश्वरी की सास ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को बुलाया गया। गेट तोड़कर जब लोग अंदर पहुंचे तो सभी को हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया।
Pratapgarh पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। Pratapgarh पुलिस अधिकारी परिवार के सदस्यों से जानकारी लेकर जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना के पीछे किन कारणों ने महिला को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
समाज और अधिकारियों की प्रतिक्रिया
इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि घरेलू हिंसा और शराब की लत ने इस परिवार का जीवन नरक बना दिया था। अब लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि पति के खिलाफ हत्या और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए जाएं या नहीं।
यहां पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त किया गया 11 करोड़ का गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार