Pratapgarh District Jail HIV Outbreak: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जेल भेजे गए 13 किन्नरों में से 7 की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एचआईवी (HIV) पॉजिटिव आई। यह मामला तब प्रकाश में आया जब नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर में किन्नरों के दो गुटों, मिस्बा और अंजलि, के बीच वर्चस्व की लड़ाई के बाद पुलिस ने 13 लोगों को जेल भेजा था। जेल प्रशासन की सतर्कता के चलते जब इन बंदियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, तो सात एड्स संक्रमित पाए गए। इसके अतिरिक्त, एक चौंकाने वाला खुलासा यह भी हुआ कि किन्नर बनकर रह रहे इन लोगों में एक पूर्णतः स्वस्थ पुरुष (मेल) था, जो वेश बदलकर इस पेशे में सक्रिय था। फिलहाल संक्रमितों को क्वारंटीन कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
मारपीट से मेडिकल जांच तक
रविवार को नगर कोतवाली के अचलपुर इलाके में किन्नरों के दो समूहों के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ था। Pratapgarh कानून व्यवस्था बिगड़ने पर उपनिरीक्षक (SI) प्रशांत दुबे ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर कुल 13 लोगों को जेल भेज दिया। जेल के भीतर इन सभी की पहचान और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जब डॉक्टरों की टीम बुलाई गई, तो मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया।
जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति जैविक रूप से पुरुष है। पूछताछ में उसने दावा किया कि वह लंबे समय से किन्नर समुदाय के साथ रह रहा है और उसे किसी भी प्रकार की ‘फीलिंग’ नहीं होती। इसके बाद जब सभी 13 बंदियों का एचआईवी परीक्षण किया गया, तो प्राथमिक रिपोर्ट में 7 लोग संक्रमित पाए गए।
नकली किन्नरों के धंधे पर उठे सवाल
इस Pratapgarh घटना के बाद समाज में इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है कि किस प्रकार पुरुष अपना वेश बदलकर किन्नरों की टोली में शामिल हो रहे हैं। बधाई मांगने और दुकानों से वसूली करने के चक्कर में कई युवक अपनी असली पहचान छिपाकर इस पेशे के जरिए अधिक कमाई कर रहे हैं। जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने पुष्टि की कि प्राथमिक रिपोर्ट आने के बाद अब ब्लड सैंपल को विस्तृत जांच के लिए लैब भेजा गया है।
जेल प्रशासन की सतर्कता और सलाह
Pratapgarh जेल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संक्रमित किन्नरों को अन्य कैदियों से अलग रखने का प्रबंध किया है। मंगलवार को जेल पहुंचे उनके करीबियों और मुलाकातियों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग और जेल अधिकारियों ने अपील की है कि जो भी व्यक्ति हाल के दिनों में इन लोगों के संपर्क में आए हैं, वे तुरंत अपनी जांच कराएं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।









