उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। बता दें की बीजेपी महिला नेता के बेटे पर बम से जनलेवा हनला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने महिला नेता के बेटे कती कार पर दो बम फेंके । बम फटने से कार क्षतिग3स्त हो गई है। हालांकि सपारी कार के अंदर बैठे महिला नेता के बेटे और उसके दोस्त को चोट नहीं आई हैं। बमबाजी की घटना का सीसीटीवी वीडियों भी सामने आया है। जिसमें दो बाइक सवार कार पर बम फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस हमले में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
दरअसल, ये घटना प्रयागराज के झूसी इलाके की आवास विकास कॉलोनी की है। जहां बीजेपी महिला नेता विजय लक्ष्मी चंदेल के बेटे पर बम से हमला किया गया है। बमबाजी की घटना के समय उनका बेटा और दोस्त गाड़ी में ही बैठे थे। गनीमत ये रही कि इस हमले में उन्हें कोई चोट नहीं आई है। इस घटना का वीडियो जो सामने आया है उसमें कार एक घर के बाहर खड़ी हुई दिकाई दे रही थी, तभी सामने की ओर से दो बाइक सवार आते हैं कार पर एक के बाद एक दो बम फेंकते हुए भाग जाते हैं।
वहीं महिला नेता विजयलक्ष्मी चंदेल बीजेपी की जिला मंत्री हैं। इसके साथ ही वो थाना पुर ग्राम सबा में ग्राम प्रधान भी हैं। उनका 20 साल का बेटा विधान सिंह गुरुवार को रात 8 बजे अपनी मौसी के गर गया था। जहां पर दो बाइक पर सवार छह युवकों ने सफारी कार पर बम बाजी की आरोपियों में पुलिस विभाग में तैनात एक कांस्टेबल का बेटा भी है। आरोप है कि कौशांबी में तैनात कांस्टेबल और उसके बेटे ने बीजेपी नेत्री के घर जाकर माफी भी मांगी थी। इसके बावजूद जान से मारने की नियत से कार पर बम बाजी की गई है. बीजेपी नेत्री ने इस मामले में झूसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।